3 hours of torrential rain in Mungaoli | मुंगावली में 3 घंटे मूसलाधार बारिश: लोगों के घरों में पानी भरा, छत पर बैठे दिखे लोग, नेशनल हाईवे की पुलिया डूबी – Ashoknagar News

बारिश में देरी के बाद अशोकनगर के मुंगावली क्षेत्र में रात के समय मूसलाधार बारिश हुई है। रात 3 से शुरू हुई बारिश सुबह 6 बजे तक होती रही। यह 130 मिलीमीटर यानी 6 इंच बारिश हुई। इस दौरान तेज बारिश होने से नेशनल हाईवे 346 स्थित कुकावली गांव की पुलिया पर प
.
3 घंटे की बारिश से तीन गांव जलमग्न हो गए। कुकावली, गदुली और ढूड़ेर गांव में पानी-पानी हो गया। तीनों ही गांव के लगभग 60 से अधिक घरों में पानी भर गया है। जिसमें कुछ कच्चे घर गिर भी गए हैं। जिसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। लोगों के घरों में कमर से ऊपर पानी पहुंच गया है जिसके कारण से सुबह के समय से ही उन्हें घर की छतों पर बैठना पड़ा है।
घरों का सामान खराब हुआ
अचानक से हुई बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया, जिसके कारण से उन घरों में रखा पूरा सामान खराब हो गया। लोगों के घर गृहस्थी का पूरा सामान पानी में डूब गया है और वह अपनी जान बचाकर घरों की छतों पर बैठे हुए हैं।

सड़क पर अधिक पानी आने की वजह से कुकावली के पास की एक पुलिया का कुछ हिस्सा कट गया। जिससे उसके आसपास की मिट्टी वह गई। इसी दौरान नेशनल हाईवे काफी देर तक बंद रहा। कुकावली गांव की पुलिया पर लगभग तीन फीट पानी 2 घंटे से अधिक समय तक भरा रहा।

Source link