मध्यप्रदेश
Theft at Sanchi Point, miscreants took away cash and goods | सांची पॉइंट पर चोरी, नकदी और सामान ले गए बदमाश: देवास में पुलिस चौकी के पास हुई घटना, दुकान मालिक ने दर्ज कराई शिकायत – Dewas News

दूकान का ताला तोड़कर पैसा और सामान ले गए चोर।
देवास में नाहर दरवाजा थाना पुलिस चौकी के पास स्थित सांची पॉइंट में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की। सोमवार रात दुकान के मालिक मंगल सोलंकी को पुलिस से सूचना मिली कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं।
.
मौके पर पहुंचकर जांच करने पर पता चला कि बदमाशों ने दुकान से लगभग 2 हजार रुपए नकदी के साथ-साथ कुरकुरे और अन्य खाद्य सामग्री की चोरी की है। सोलंकी ने बताया कि वो कई सालों से इस जगह पर दुकान चला रहे हैं।
दुकान मालिक ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Source link