The collector resolved the problems in e-public hearing | कलेक्टर ने ई-जनसुनवाई में किया समस्याओं का समाधान: जावद जनपद पंचायत की पांच ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से हुए रुबरू – Neemuch News

हर सोमवार की तरह इस सोमवार को भी कलेक्टर दिनेश जैन के द्वारा ई-जनसुनवाई का आयोजन किया गया। आज की ई-जनसुनवाई में जिले के जावद जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पांच ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से कलेक्टर रुबरू हुए।
.
इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों से कलेक्टर को अवगत करवाया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीणों ने अपनी बात कलेक्टर तक पहुंचाई साथी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले की सभी ग्राम पंचायतें अपने क्षेत्र के गांवों में आबादी क्षेत्र में बारिश में जलभराव की समस्या का समाधान सुनिश्चित करने, यदि कही कोई जल भराव की स्थिति हो, तो जल की निकासी की समुचित व्यवस्था करने।
ग्रामीणों और किसानों को आकाशीय बिजली से बचाव एवं सुरक्षा के लिए दामिनी एप्प के उपयोग के बारे में जागरूक कर दामिनी एप्प डाउनलोड करवाने। आबादी के समीप यदि कोई बड़ा गहरा गड्ढा आदि हो और उससे किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना की आशंका हो, तो ऐसे गढ्ढों को वायर फेंसिंग करवाकर सुरक्षित करवाने। ऐसे स्थानों पर सूचना बोर्ड भी लगवाने के निर्देश दिये।
ई-जनसुनवाई में कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच से जावद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत आंकली, धामनिया, तारापुर, तुम्बा और खोर के सरपंचों और ग्रामीणों से रुबरू होते हुए उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
Source link