डेली न्यूज़
नेकी सेवालय के अभिषेक त्रिपाठी ने रक्तदान कर दिया जनसंदेश
रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि नौगाँव के अभिषेक त्रिपाठी एक ऐसे व्यक्ति है जो कि लोकडॉन हो या सामान्य परिस्थिति रोज कई भूखे लोगो को खाना खिलाना,जरूरतमन्दों को राशन एवम पर्यावरण के लिए पेड़ो को लगाकर ग्रीन नौगाँव की मुहिम चलाना हो कोई सेवा कार्य इनसे अछूता नही उसी क्रम में अप्लास्टिक अनीमिया से पीड़ित राजेश पाठक जिन्हें रक्त की बेहद आवश्यकता थी।सूचना मिलने पर रक्तवीर सेवा दल के आग्रह पर उन्होंने अपने रक्तदान से पीड़ित की मदद की और सन्देश दिया कि रक्तदान हम सबको करना चाहिए इससे न कोई दिक्कत होती है और न ही कोई कमजोरी वरन यह हमारे स्वस्थ के लिए भी लाभदायक होता है।