The statue of Lord Buddha was unveiled in Rewa | रीवा में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का हुआ अनावरण: कोठी कम्पाउंड में अयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम हुए शामिल – Rewa News

शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर रीवा के कोठी कंपाउंड में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रतिमा का अनावरण किया।
.
डिप्टी सीएम ने लोकार्पण करने के बाद कहा कि कि गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक हैं। वो एक राजसी परिवार से थे फिर भी उन्होनें 29 वर्ष की आयु में घर-परिवार,धन-दौलत सब कुछ छोड़ कर दिव्य ज्ञान की खोज पर निकल पड़े। जहां उन्होनें कठोर तप किया। बुद्ध ने दुनिया भर के लोगों के बीच अहिंसा,शांति,प्रेम, सद्भावना और त्याग का संदेश दे कर समाज में फैली कुरूतियो के दूर करने का प्रयास किया। गौतम बुद्ध ने समाज के मानवीय मूल्य के विकास और कल्याण के लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया। आज उनकी प्रतिमा का अनावरण हुआ है ये बहुत खुशी की बात है।
Source link