मध्यप्रदेश

Compared to last year, the district has received less rainfall, the temperature has dropped and people are troubled by the humidity | तापमान में गिराटव, लेकिन उमस से लोग अब भी परेशान: पिछले साल के मुकाबले जिले में कम हुई बारिश – Vidisha News


विदिशा में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर चल रहा है। जिसके चलते अधिकतम तापमान लुढक कर 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया। तापमान कम होने के बाद भी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। जिले में अब तक 364.4 मिमी औसत बारिश हो गई है। आज

.

पिछले 24 घंटे के दौरान विदिशा जिले में 165.8 एमएम बारिश हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा शमशाबाद तहसील में सबसे ज्यादा बारिश हुई।

लटेरी में 1.0 एमएम , शमशाबाद में 79.0 एमएम, विदिशा में 13.0 एमएम, पठारी में 47.0 एमएम, कुरवाई में 13.8 एमएम, ग्यारसपुर में 12.0 एमएम बारिश हुई है, जबकि नटेरन, सिरोंज, गुलाबगंज और बासौदा में बारिश नहीं हुई। पिछले साल के मुकाबले इस साल अभी तक कम बारिश हुई है। पिछले साल 2023 में जहां 455.4 एमएम बारिश हुई थी तो वहीं जिले में इस बार 364.4 एमएम बारिश हुई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!