मध्यप्रदेश

Murder due to enmity, the deceased was thrown in the canal near Sailani, the accused was caught with the help of his bike and mobile | रंजिश में मर्डर: सैलानी के पास नहर में फेंका था, मृतक की बाइक व मोबाइल से पकड़ाया आरोपी – Khargone News


खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में सैलानी के पास नहर में मिले पवन निवासी इटावडी शव का मामला रंजिश में हत्या का निकला। मृतक की बाई को मोबाइल से आरोपी पकड़ा गया। 29 जून को घटना हुई थी। लगभग एक माह बाद एसपी धनराज मीणा ने खुलासा किया। एसपी ने बताया कि

.

पुलिस जांच में शव पवन वास्कले (20) निवासी ग्राम ईटावदी का निकला। वह इंदौर मे मजदूरी करता था। थोड़े दिन पहले काम छोड़कर आया था। उसके जीजा अरुण ने 28 जून के घटनाक्रम के बारे में बताया कि वह अपने साडू भाई अनिल निवासी बेसरकुंड के घर से रात 8 बजे अपने फूफा ससुर के घर जलजोति जाने का बोलकर निकला था, लेकिन नहीं पहुंचा। उसका मोबाइल बंद था। परिजनों से पूछताछ में कोई सुराग नहीं मिला।

शादी में विवाह रंजिश में बदला
पुलिस की अपनी जांच ने पता चला एक डेढ़ महीने पहले पवन सावदा शादी में गया था। उसका विवाद पंकित व संदीप से हुआ था। वे पवन से रंजिश रखते थे। पुलिस ने संदीप पिता गेंदालाल सिसोदिया जाति भील उम्र 20 साल निवासी मोतीसिंह फालिया ग्राम कुसुमपुरा थाना बलकवाडा को थाने लाकर पूछताछ की। उसने गुमराह किया। लेकिन उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया। इधर, पंकित उर्फ पंकज पिता उमराव अजनारे व तेरसिंह पिता गोमला वास्कले निवासी टेमला खुरुमपुरा थाना ठीकरी जिला बडवानी फरार हो गए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!