देश/विदेश

‘मेट्रो, ट्राम, जहाज और बस…’ यह कुत्ता रोज अकेले 30 KM करता है ट्रैवल, हजारों हैं फॉलोवर्स, लोगों से भी करता है बातें

Viral Dog News: अगर कहें कि एक कुत्ता दिन भर में रोजाना 30 किलोमीटर की यात्रा अकेले करता है तो किसी को अचरज नहीं होगा, लेकिन यह कहूं कि वह रोजना सेम रूट पर मेट्रो, ट्रॉम और लोगों से लिफ्ट लेकर जाता हो, लोगों से बात करता हो तो? चौकनें की बात नहीं है, यह बोजी है, तुर्की की राजधानी इंस्टाबुल में रहता है, शोशल मीडिया पर काफी मशहूर है. लोग इससे बातें करते हैं, प्यार भी करते हैं, मजेदार बात है कि इसे भी इन सब चीजों में मजा आता है. पॉपुलर होने से पहले अकेले घूमता था, लेकिन अब उसे भी एक आलिशान घर मिल चुका है, उसका भी एक परिवार है.

नगर निगम के कर्मचारियों का पहली बार इस कुत्ते पर ध्यान पड़ा था. पहले तो किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन कुछ दिन उसे ट्रैक करने के बाद उन्होंने देखा कि बोजी (कुत्ता) रोजाना शहर के घाटों, ट्रामों और सबवे कारों से आता जाता है. बोजी एक दिन में 30 किलोमीटर (18.6 मील) तक यात्रा करता है, दर्जनों मेट्रो स्टेशनों से होकर गुजरता है और कम से कम दो फेरी (पानी के जहाज) की सवारी करता है.

मजे के लिए ट्रैवलिंग
पहली बार बोजी को गेटी इमेजेज के फोटोग्राफर ने फॉलो किया था. उसको फॉलो करने के बाद पता चला कि वह सिर्फ मजे करने के लिए ट्रैवलिंग करता है, न कि किसी मजबूरी में. अपने कारनामों से वह पॉपुलर होने लगा, लोग उसके साथ सेल्फियां लेने लगे, फॉलो करने लगे.

फिक्स डेस्डिनेशन
नगर निगम के कर्मचारियों ने यह पता करने के लिए उसको ट्रैक करना शुरू किया कि बोजी अपनी यात्रा के दौरान किसी को परेशान तो नहीं कर रहा. लेकिन उसने ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे लगे कि किसी को इससे खतरा है. नगर निगम ने बताया कि बोजी का डेस्टिनेशन फिक्स रहता है, जहां वह जाना चाहता है.

शहर के कोने-कोने की है खबर
बोजी को फॉलो करने के दौरान नगर निगम ने पाया कि उसे शहर का हर कोना पता है. वह सारे काय़दे कानून को फॉलो करता है. लोगों से काफी घुलमिल कर मिलता है. मेट्रो में अपनी यात्रा के दौरान वह कभी पीली लाइन को क्रॉस नहीं करता, वह सड़क के नियमों को फॉलो करता है. लोगों से काफी अच्छे से मिलता है.

अपने नए मालिक के साथ मेट्रो में बोजी.

बिजनेसमैन ने गोद ले लिया
साल 2022 में बो़जी के जीवन में एख नया मोड़ आया, जब उसे एक बिजनेसमैन ओमेर कोक ने गोद ले लिया. अब बोजी के पास एक अपना घर है, उसका परिवार है, खेलने-कूदने के लिए उसके पास गार्डेन है, पूरा शहर में घूमने के लिए आजादी है. साल 2024 वमें एडवर्टाइजमेंट बस के डिसप्ले में उसके बस की यात्रा को दर्शाया गया था. अब बोजी कहीं भी आसानी आ-जा सकता है. उसके गले में ट्रैकिंग डिवाइस लगा हुआ है.

Tags: Dog, Travel, Turkey


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!