मध्यप्रदेश

E-content created for 96 thousand students of government primary and secondary schools | ‘मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल’: सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के 96 हजार छात्रों के लिए बनाया ई-कंटेंट – Indore News


.

देवास जिले के 1665 सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के 96 हजार 700 विद्यार्थी स्मार्ट टीवी पर ई-कंटेंट के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें कक्षा पहली से आठवीं तक की पुस्तकों के ज्ञान को आडियो-विजुअल के जरिए शिक्षक विद्यार्थियों को समझा रहे हैं। ई-कंटेंट में प्रत्येक कक्षा, विषय व पाठ्यक्रम के अनुसार स्मार्ट करिकुलम भी बनाया गया। ऐसा करने वाला प्रदेश में देवास पहला जिला बन गया है। स्मार्ट क्लासेस से प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में कक्षा पांचवीं-आठवीं का रिजल्ट भी सुधर गया है। फरवरी 2023 में प्रशासन ने जनभागीदारी से ‘मेरा स्कूल स्मार्ट स्कूल’ अभियान की शुरुआत की थी।

ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंच व सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने राशि एकत्रित कर स्मार्ट क्लासेस बनाना व टीवी लगवाना शुरू किया। देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता बताते हैं कि तत्कालीन डाइट प्राचार्य राजेंद्र सक्सेना ने शिक्षकों की टीम के साथ मिलकर कक्षा, विषय व पाठ्यक्रम के लिए करिकुलम का चयन किया।

ऐसा है ई-कंटेंट
शिक्षक विषय के पाठ का वाचन करते हैं। उन्हें समझाते हैं और फिर स्मार्ट टीवी पर क्लिक करते ही पाठ खुल जाता है। वीडियो पर पाठ को पढ़ाने के दौरान विद्यार्थियों को विजुअलाइज करके समझाया जाता है। सुनने व देखने से विद्यार्थी तेज गति से समझते हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!