मध्यप्रदेश

People came out on the streets to save trees | पेड़ों को बचाने सड़क पर उतरे लोग: हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर राजवाड़ा से रीगल तक निकाला पैदल मार्च – Indore News


पेड़ों को बचाने जनहित पार्टी के आह्वान पर सोमवार सुबह पैदल मार्च राजवाड़ा से रीगल तिराहे तक निकाला गया। इसके बाद संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।

.

बता दें जनहित पार्टी द्वारा एमओजी लाइन और हुकुमचंद मिल के हजारों हरे भरे पेड़ विकास के नाम पर काटने के विरोध में पिछले 20 दिनों से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसे जनता द्वारा हस्ताक्षार करके समर्थन मिल रहा है।

अभी तक के कार्यक्रम में एमओजी लाइन के कटने वाले पेड़ो की नंबरिंग करके उनका पंचनामा बनाया गया। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़ काटने का विरोध दर्ज कराने राजवाड़े पर शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई जिसमें पेड़ों के महत्व वाले बैनर और तख्ती लेकर नागरिक खड़े रहे।

इसी क्रम में सोमवार सुबह 9 बजे शहर के कई गणमान्य नागरिक बच्चों और परिवार सहित राजवाड़ा पर एकत्रित हुए और उसके बाद हाथ में पेड़ों को बचाने और उसके महत्व वाली तख्तियां और बैनर लेकर रीगल तक पैदल मार्च के रूप में गए। उसके बाद 11 बजे संभागायुक्त कार्यालय पर जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के साथ इन्दौर के 6127 नागरिकों ने मागों के समर्थन में अपने हस्ताक्षर किए

ये है मांग

– एमओजी लाइन और सभी कपड़ा मिलों सहित ऐसे सभी क्षेत्र संरक्षित वन के रूप में घोषित हो जहां किसी भी प्रकार का कंक्रीट का निर्माण न हो और वह सिटी फॉरेस्ट के रूप में डेवलप किया जाए।

– अभी तक जितने भी पेड़ एमओजी लाइन में बिना नंबरिंग डालें काटे गए हैं, उन सभी लोगों पर सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

– इंदौर शहर के सभी पेड़ों का एक सर्वे किया जाए वार्ड अनुसार और उनकी सूची प्रतिवर्ष जारी की जाए।

– इंदौर शहर में कोई भी बड़ा पेड़ विकास के नाम पर ना काटा जाए, बहुत आवश्यकता हो तो उन पेड़ों को योग्य एजेंसी के द्वारा उचित स्थान पर ट्रांसप्लांट किया जाए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!