भाई ने ₹4 करोड़ में खरीदी लग्जरी कार, फिर उसके नंबर प्लेट पर लिखाया ‘BIHAR’, बोले- थोड़ी लड़ाई भी हुई – bihar origin young man in australia buy luxury mercedes benz suv in rupees 40000000 write bihar on number plate omg

नई दिल्ली/पटना. बिहार के लोग देश और दुनिया के हर कोने में रहते हैं और अपनी प्रतिभा से अलग छाप छोड़ते हैं. विदेशों में बिहार मूल के इंजीनियर, डॉक्टर, बिजनेसमैन आदि बड़ी तादाद में आसानी से मिल जाते हैं. बिहारवासी यूरोप से लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे देशों में अपनी धाक जमा चुके हैं. जर्मनी और ब्रिटेन जैसे देशों में तो बड़ी संख्या में बिहारवासी रहते हैं. भारतीयों और खासकर बिहार के लोगों के बीच ऑस्ट्रेलिया भी बड़े डेस्टिनेशन के तौर पर उभरा है. ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों में बिहार के लोग अच्छी-खासी तादाद में रहते हैं. ऐसे ही एक बिहार के लाल ने कमाल कर दिया है. उन्होंने 4 करोड़ रुपये में लग्जरी SUV कार खरीदी और फिर उसके नंबर प्लेट पर ‘BIHAR’ लिखवाया. उन्होंने कहा कि अब वह किसी भी हालत में इस नंबर प्लेट को किसी को नहीं देंगे.
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 22:30 IST
Source link