Explosion of LPG cylinder in Khargone | खरगोन में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट: नली में लीकेज से हादसा, लोगों ने भागकर बचाई जान – Khargone News

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के कंचनपुरा गांव में घरेलू गैस सिलेंडर में लीकेज होने के चलते अचानक भीषण आग लग गई। परिजनों ने समय रहते घर से भाग कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को किसान महेश बालू
.
नली में आग देखकर परिजन घर से बाहर भाग निकले। आग लगने के बाद गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ। आग ने भीषण रूप ले लिया। अफरातफरी मच गई। ग्रामीण और आसपास के लोग पानी की बाल्टियां भरकर आग बुझाई। जब तक घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी भोज राज परमार पहुंचे। उन्होंने बताया रसोई गैस की नली में लीकेज से आग लगी। घरेलू सामान जला है। समय रहते सभी लोग बाहर आ गए थे।
1 किमी दूर तक दिखा गुबार
आग का गुबार काफी ऊपर तक दिखाई दिया। एक किलोमीटर दूर तक आग व धुंआ उठते दिखाई दिया। आसपास के लोगों ने पानी की बाल्टियां भरकर आग बुझाने का किया प्रयास।

Source link