डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

चुनाव आयोग के पोर्टल ने दिया धोखा: ऑनलाइन फार्म जमा करने घूमते रहे लोग, आखिरी दिन उमड़ी भीड़

छतरपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को जिला एवं जनपद पंचायत के प्रत्याशियों के फार्म भरने की आखिरी तिथि थी इसलिए बड़ी संख्या में संभावित प्रत्याशी फार्म भरते नजर आए। समस्या तब हो गई जब ऐन वक्त पर चुनाव आयेाग का सर्वर बंद हो गया। ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करने के निर्देश थे लेकिन सर्वर काम नहीं कर रहा था। भीड़ अधिक होने और व्यवस्था चरमराने की स्थिति में ऑफलाइन दस्तावेज जमा कराए गए।
जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के चुनाव में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने सोमवार को आखिरी दिन होने पर फार्म भरने की प्रक्रिया सम्पन्न की। नामांकन के लिए बड़ी संख्या में लोग जनपद पंचायत और कलेक्टे्रट पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य का फार्म भरने आए शैलेन्द्र कौशिक ने बताया कि पूर्व में ऑफलाइन फार्म की व्यवस्था थी लेकिन बाद में ऑनलाइन कर दिया गया। मगर चुनाव आयोग के सर्वर ने काम नहीं किया जिससे काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं। कोविड गाइड लाइन का कहीं पालन नहीं हुआ। भीड़ अधिक होने और सर्वर के काम न करने से अव्यवस्था का आलम था। नामांकन भरने आए लोगों ने बताया कि आखिरी दिन के मुताबिक प्रशासन द्वारा व्यवस्था नहीं की गई थी। देर शाम तक नामांकन पत्र जमा करने का सिलसिला चलता रहा।

नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा आज
पंचायत निर्वाचन के प्रथम और द्वितीय चरण के लिये छतरपुर जिले की 5 जनपदों छतरपुर, राजनगर, बड़ामलहरा, बक्स्वाहा एवं गौरिहार ब्लॉक के लिये प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गये है। 13 दिसम्बर से शुरू हुई नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 20 दिसम्बर को समाप्त हुआ।
प्रथम और द्वितीय चरण के नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थी 23 दिसम्बर को अपराहृ 3 बजे के पूर्व नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर छतरपुर एवं राजनगर जनपद में प्रथम चरण का मतदान 6 जनवरी और बड़ामलहरा, बक्स्वाहा एवं गौरिहार ब्लॉक में द्वितीय चरण का मतदान 28 जनवरी 2022 को प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।  
ईव्हीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन आज

छतरपुर। छतरपुर जिले में प्रथम चरण में छरतपुर एवं राजनगर विकासखण्ड में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायतों निर्वाचन (प्रथम चरण) की ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी छतरपुर द्वारा 21 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से किया जाएंगा। यह प्रक्रिया कलेक्ट्रेट छतरपुर स्थित के वीसी हॉल में संपन्न होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव तथा जिला एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों से उपस्थित होने की अपील की गई है।
अवकाश स्वीकृति आदेश में संशोधन
छतरपुर। अपर कलेक्टर विकास एवं सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि पंचायत चुनाव अवधि में अधिकारी कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने के पूर्व के आदेश में किये गये संशोधन के अनुसार कार्यालय प्रमुख एक दिवस का आकस्मिक अवकाश (प्रशिक्षण एवं मतदान दल को छोड़कर) स्वीकृत कर सकेंगे। अर्जित एवं चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति के लिये पूर्व के जारी आदेश का पालन करना होगा। जिसके तहत अपर कलेक्टर विकास एवं सीईओ जिला पंचायत अवकाश स्वीकृत करेंगे।
त्रि-स्तरीय निर्वाचन
आयोग द्वारा विद्युत देयकों के अदेय प्रमाण हेतु निर्देश जारी
संवीक्षा अवधि तक भी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगें
छतरपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव द्वारा त्रि-स्तरीय निर्वाचन में अभ्यर्थियों के विद्युत देयकों के अदेय प्रमाण पत्र के संबंध में संशोधित निर्देश जारी किये गये है। जिसके तहत ऐसे आवेदक जिनके पास विद्युत कनेक्शन नहीं है उन्हें विद्युत वितरण कम्पनी के केन्द्र रिकार्ड के अनुसार आवेदक का कोई विद्युत कनेक्शन होना नहीं पाया जाता है का उल्लेख करते हुये प्रमाण पत्र जारी किया जाएंगा। इस कार्य हेतु प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में बिजली कम्पनी, रिकॉर्ड के साथ अपना व्यक्ति से नामांकन से संवीक्षा के अवधि तक भी उपलब्ध कराएंगे। जिससे सहजता से प्रमाण पत्र जारी हो सकें।

छतरपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराने छतरपुर जिले के लिये नियुक्त किये गये प्रेक्षक (सेवा नि. आईएएस) कृष्ण मोहन गौतम अब तक 4 जनपदों छतरपुर, राजनगर, बिजावर एवं बड़ामलहरा मे भ्रमण कर चुकें है। प्रेक्षक श्री गौतम 21 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट में होने वाली ईव्हीएम मशीनों के प्रथम रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने सोमवार को छतरपुर एवं राजनगर जनपदों का भ्रमण किया। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुये निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली और आयोग के निर्देशों का सर्तकता से पालन करने पर जोर दिया।
प्रेक्षक श्री गौतम ने 19 दिसम्बर को बिजावर एवं बड़ामलहरा क्षेत्र का भ्रमण करते हुये वहां की जा रही चुनावी प्रक्रियाओं एवं तैयारियों की समीक्षा रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के साथ की। श्री गौतम सर्किट हाउस के कक्ष क्रमांक 02 में ठहरे है। उनका मोबाइल नम्बर 8770139399 है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!