Crowds of devotees gathered at Kaivalya Yoga Ashram | कैवल्य योग आश्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: भक्तों ने गुरु के पांव पखारकर आशीर्वाद लिया – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील में स्थित दौलाज गांव के कैवल्य योग आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। यहां पहुचे श्रद्धालुओं ने अपने गुरु डॉ रघुनाथानन्द अवधूत जी के पांव पखारकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान आश्रम में संगीतमय भजनो
.
दौलाज गांव में स्थित कैवल्य योग आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर धार्मिक कार्यक्रम सुबह 8 बजे स्वास्तिकवाचन, मंगलपाठ, व्यास पूजन से शुरु हो गए थे । यहां आज सुबह 9 बजे से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भीड़ आश्रम में पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने गुरु देव डॉ रघुनाथानन्द अवधूत जी के दर्शन कर उनके पांव पखार कर उनका आशीर्वाद लिया।
अपने गुरु के दर्शन करने के लिए यह भक्तों की लाइन लगी थी। यहां गुरु पूर्णिमा के खास अवसर भजन मंडली द्वारा सुंदर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान वहां बैठे श्रद्धालु भक्ति भाव मे झूम उठे। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुबह से आश्रम समिति और दौलाज गांव के ग्रामीणों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जहां आश्रम पर आने वाले करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया। दोपहर 3 बजे से यहां गुरु दीक्षा का कार्यक्रम शुरू हुआ था। इस दौरान कई लोगो ने गुरुमंत्र लेकर दीक्षा ली। इसके बाद दोपहर 4 बजे आश्रम में वृक्षारोपण किया गया। जिसके तहत आश्रम परिसर में छायादार वृक्ष लगाए गए। आज यानी रविवार देर रात तक आश्रम में धार्मिक आयोजन होगा।


Source link