डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

खाद न मिलने से सड़क पर उतरे किसान: एक घंटे तक लगा रहा जाम, व्यवस्था बनाकर किसानों को दिलवाई खाद

छतरपुर। मौसम में ठण्ड बढऩे से और सिंचाई का दौर शुरू होने से किसानों को यूरिया  खाद की जरूरत महसूस हो रही है लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल रही। पिछले कई दिनों से यूरिया खाद के लिए परेशान किसानों ने सोमवार को हाईवे पर प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक यातायात ठप्प रहा। कोतवाली पुलिस के आने और समझाइश देने तथा खाद वितरण व्यवस्था बनाने के बाद यातायात सामान्य हो सका।
मुखर्रा से आए उमाशंकर यादव ने बताया कि सुबह से लाइन में खाद लेने के लिए लगे थे लेकिन उन्हें खाद नहीं मिला। इसी तरह कृपाल पटेल का कहना है कि पिछले तीन दिन से वे लगातार यूरिया के लिए परेशान हो रहे हैं। एमपी एग्रो से खाद मिलनी थी लेकिन खाद नहीं मिल रही इसलिए किसानों ने जवाहर रोड में एमपी एग्रो कार्यालय के सामने जाम लगा दिया। खडग़ांय के सुनील शर्मा ने बताया कि खाद वितरण की सही व्यवस्था न होने से किसान परेशान हैं। एमपी एग्रो से किसानों को 270 रूपए में यूरिया देने का प्रावधान है जबकि यही खाद बाजार में 500 रूपए में मिल रही है। दोगुने दाम में यूरिया खरीदने से बचने के लिए किसान एमपी एग्रो आए लेकिन यहां उन्हें अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ा। दोपहर करीब पौने दो बजे किसान हाइवे पर उतर आए जिससे यातायात ठप्प हो गया। उधर हाइवे में किसानों के उतर आने के कारण जाम लगने की खबर सुनकर कोतवाली पुलिस मौके पर आयी और किसानों को समझाइश दी। इसके अलावा खाद वितरण व्यवस्था बनायी तब कहीं जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!