A car hit a young man sitting on a platform and he died | चबूतरे पर बैठे युवक को कार ने टक्कर मारी, मौत: मोहल्ले में रहने वाले युवक ने तेज रफ्तार में लिया था टर्न तब हुआ हादसा – Bhopal News

कान्हासैया की नवीन बस्ती में रहने वाला युवक शनिवार की रात 11 बजे घर के बाहर चबूतरे पर बैठा फोन पर बात कर रहा था। तभी मोहल्ले में रहने वाले युवक ने अपनी नई कार से अनियंत्रित गति में टर्न लिया। इससे कार डिस्बेलेंस हुई और चबूतरे पर बैठे युवक को टक्कर मा
.
जहां डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित करते ही आरोपी भाग गया। मामले में बिलखिरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस परिजनों के डिटेल बयानों के बाद आरोपी चालक पर एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है।
कमल आनंद (25) पुत्र लखनलाल कान्हासैया की नवीन बस्ती में रहता था। वह मूल रूप से छत्तीगढ़ का रहने वाला था। भोपाल में युवक लेबर ठेकेदारी करता था। उसके भाई दीपक ने बताया कि कमल शनिवार की रात को घर के बाहर चबूतरे पर बैठा फोन पर बात कर रहा था। तभी मोहल्ले में ही रहने वाला अमित सोनवाने अपनी क्रेटा कार को तेजी व लापरवाही से चलाता हुआ आया।
अनियंत्रित गति में टर्न की कार
चालक ने तेज रफ्तार में कार को टर्न किया। इससे कार डिस्बैलेंस होकर चबूतरे में जा घुसी। कार ने वहां बैठे कमल को चपेट में ले लिया। मौके पर ही कमल बेसुध हो चुका था। आरोपी चालक उसे अपनी ही कार से अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही अमित भाग गया। इसके बाद से उसका मोबाइल नंबर बंद है।
25 दिन पहले सेलिब्रेट किया बेटे का पहला जन्मदिन
कमल की तीन साल पहले अरेंज मैरिज हुई थी। उसके इकलौते बेटा का पहला जन्मदिन 26 जून को था। इस मौके को खास बनाने कमल ने आलीशान सेलिब्रेशन किया। मोहल्ले के तमाम परिवारों को इस आयोजन में आमंत्रित किया था।
Source link