Madhya Pradesh News Updates; Kedarnath Yatra Accident | Bhopal Rainfall Alert | न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: केदारनाथ में चट्टान गिरी, 3 श्रद्धालुओं की मौत; रील बना रहे बच्चे की मौत; NEET- राजकोट के 1 सेंटर से 85% पास – Madhya Pradesh News

नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की प्रदेश और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
.
1. केदारनाथ पैदल मार्ग पर 3 तीर्थयात्रियों की मौत: पत्थर गिरने से हादसा, दो लोग घायल
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर पत्थर गिरने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी रुद्रप्रयाग डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट के नंदन सिंह रजवार ने दी है। हादसे में मारे गए लोग कहां से थे, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं।
पढ़ें पूरी खबर…
2. भोपाल-नर्मदापुरम में तेज बारिश, 31 जिलों में अलर्ट: अगले 3 दिन प्रदेशभर में होगी भारी बारिश
मध्यप्रदेश में सीजन का पहला स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। अगले 3 दिन पूरे प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट है। रविवार को भोपाल और नर्मदापुरम में सुबह से कभी तेज कभी धीमी बारिश हो रही है। इंदौर समेत कुल 31 जिलों में तेज पानी गिरने की संभावना है। विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में 24 घंटे के अंदर 4.5 से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
पढ़ें पूरी खबर…
3. MP में फंदा डालकर रील बना रहे बच्चे की मौत, तड़पने की एक्टिंग कर रहा था
मध्य प्रदेश के मुरैना में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र गले में फंदा डालकर रील बना रहा था। जिससे उसकी मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। छात्र एक फंदा लगाकर तड़पने की एक्टिंग करता है। इसी दौरान उसका सही में दम घुटने लगता है। पररिजन मौके पर पहुंचे। वे उसे फंदे से उताकर सीधे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें पूरी खबर…
4. जम्मू में भारत-पाक बॉर्डर पर BSF के साथ सेना तैनात, 4 साल बाद ऐसा हुआ
पाकिस्तान से जुड़े जम्मू बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ ही सेना तैनात कर दी गई है। 2020 में चीन के साथ टकराव के बाद जवानों को जम्मू रीजन से हटाकर लद्दाख में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) भेज दिया गया था। हालांकि, अभी LoC से यहां जवान नहीं लाए जाएंगे, बल्कि जम्मू में दो-तीन दिन में अतिरिक्त तैनाती होगी।
पढ़ें पूरी खबर…
5. बालिका गृह से लड़की को भगा ले गए 6 नकाबपोश: ग्वालियर में दीवार फांदकर घुसे, गार्ड सोती रही
ग्वालियर में बालिका गृह से 17 साल की लड़की को 6 नकाबपोश भगा ले गए। पूरी घटना एकदम फिल्मी है। नकाबपोश कैम्पस में पीछे बनी 4 फीट ऊंची दीवार फांदकर घुसे। गार्ड रूम में टेबल पर रखी चाबी खिड़की से डंडे के जरिए खींची। चैनल का लॉक खोला। आवाज लगाकर लड़की को जगाया, फिर उसे साथ लेकर निकल गए। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें लड़की एक नकाबपोश का हाथ पकड़कर निकलती दिख रही है।
पढ़ें पूरी खबर…
6. यूपी ट्रेन हादसा- 30 की जगह 86 की स्पीड से दौड़ी: ट्रैक पर गड़बड़ी मिली
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे की पहली रिपोर्ट सामने आई है। रेलवे ने रिपोर्ट में बताया है कि ट्रैक की गड़बड़ी की वजह से हादसा हुआ। ट्रैक पर 30 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चल सकती है, लेकिन लोको पायलट को इसके बारे में बताया ही नहीं गया। उसने 86 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन दौड़ा दी और हादसा हो गया। हादसे के 2 मिनट बाद उसे कॉशन मिला। इसके अलावा, जांच में ट्रैक 4 मीटर खिसका मिला है। ट्रैक को ठीक से कसा भी नहीं गया था।
पढ़ें पूरी खबर…
7. मेडिकल ऑफिसर ने महिला अधिकारी से छेड़खानी की: बोलीं- गलत डिमांड की, हाथ पकड़ा
छिंदवाड़ा में परासिया के चीफ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (सीबीएमओ) पर छेड़खानी की एफआईआर हुई है। स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक नर्सिंग ऑफिसर ने सीबीएमओ के खिलाफ शिकायत की है। एक हफ्ते में सीबीएमओ डॉक्टर प्रमोद वाचक पर यह दूसरा छेड़खानी का केस दर्ज हुआ है। इसके पहले 17 जुलाई को परासिया थाने में एक डॉक्टर ने रिपोर्ट कराई थी। महिला अधिकारी का कहना है कि सीबीएमओ ने अपने क्लीनिक पर बुलाकर उनका हाथ पकड़ा। गलत डिमांड की।
पढ़ें पूरी खबर…
8. NEET के सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट पर सवाल; राजकोट के 1 सेंटर से 85% पास
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 20 जुलाई को NEET UG-2024 में शामिल 23.22 लाख छात्रों का सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट जारी किया। देशभर में 2321 छात्रों ने 700+ अंक हासिल किए हैं। राजस्थान के सीकर में 50 सेंटरों पर 27,000 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें 149 छात्रों को 700+ और 2,037 को 650+ अंक मिले। राजकोट के एक ही सेंटर पर 85% छात्र पास हुए हैं। यहां 12 छात्रों को 700 से अधिक और 115 को 650 से अधिक अंक मिले हैं।
पढ़ें पूरी खबर…
9. भोपाल में एएसआई के घर पपी से क्रूरता, VIDEO आया सामने: आरोप- पीट-पीटकर दोनों पैर तोड़ दिए
भोपाल के नीलबड़ में रहने वाले एएसआई के बेटे और पत्नी पर पालतू पपी से क्रूरता के आरोप लगे हैं। डॉग से क्रूरता करते एक वीडियो सामने आने के बाद डॉग को पशु प्रेमियों ने रेस्क्यू कर लिया, और रातीबड़ में बने डॉग शेल्टर होम में रखा है। उसका इलाज कराया गया। मामला 9 महीने पुराना बताया जा रहा है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि रेस्क्यू से पहले डॉग के दोनों अगले पैर टूटे हुए थे। इधर, एएसआई ने किसी भी प्रकार की क्रूरता की बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि वीडियो पुराना है।
पढ़ें पूरी खबर…
10. खैबर पख्तूनख्वा में PAK सेना के खिलाफ सड़कों पर लोग, आर्मी गो बैक के नारे लगाए
पाकिस्तान के सरहदी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सेना के खिलाफ लोगों ने बगावत कर दी है। इलाके के 10 हजार से ज्यादा पश्तून लोग शनिवार को सड़कों पर डटे हैं। प्रदर्शनकारी ‘आर्मी गो बैक’ के नारे लगा रहे हैं। उनका कहना है कि सेना ने इलाके में आतंक मचा रखा है। शुक्रवार को आंदोलनकारियों के आर्मी कैंप घेरने पर सेना ने गोलीबारी की थी। इससे अब तक 7 प्रदर्शनकारी की मौत हो चुकी है।
पढ़ें पूरी खबर…
Source link