मध्यप्रदेश

Sehore weather update, Meteorological Department issued alert of heavy rain for 2 days, in the last 24 hours, Budhni received 182 mm rainfall, Rehti received 132 mm rainfall | 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट: 24 घंटों में बुधनी में 182 और रेहटी में 132 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड – Sehore News

सीहोर जिले में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकांश क्षेत्र में बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश बुधनी और रहटी क्षेत्र में दर्ज हुई है। अब मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

.

जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह से ही सीहोर के नगरीय क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामों में भी रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है। ज्ञात रहे कि कल (शनिवार) दोपहर 2 बजे तक सीहोर नगर में लोग उमस से काफी परेशान थे, लेकिन 2 बजे के बाद से रिमझिम बारिश शुरू हुई थी। उसके बाद बारिश थम गई थी, लेकिन आज रविवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एस तोमर ने बताया कि अगले 2 दिन सीहोर में भारी बारिश हो सकती है।

कहां-कितनी हुई बारिश
जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 18.1, मिलीमीटर, श्यामपुर में 20, आष्टा में 0.0, जावर में 9.0, इछावर में 0.0, भैरूंदा में 0.0, बुधनी में 182, रेहटी में 132 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

जिले में 1 जून से 20 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 318.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 473.5 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है।

अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से 20 आज तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 419.6, मिलीमीटर, श्यामपुर में 378.5, आष्टा में 315.0, जावर में 234.0, इछावर में 520.5, भैरूंदा में 203.2, बुधनी में 270.0 तथा रेहटी में 384.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

सीहोर मौसम विभाग ने सुबह 8 बजे की स्थिति का बारिश का मैप जारी किया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!