MLA Mendola and Malini’s letter to CM | विधायक मेंदोला और मालिनी का सीएम को पत्र: मप्र में भी दुकानों पर मालिक का नाम लिखना अनिवार्य हो – Indore News

उत्तरप्रदेश में कावड़ यात्रा मार्गों पर दुकानों के मालिक के लिए अपनी पहचान या नाम लिखना अनिवार्य किए जाने के बाद इंदौर में भी यह मांग उठी है। भाजपा विधायक रमेश मेंदोला और मालिनी गौड़ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर कहा है कि पूरे प्रदेश में हर द
.
पत्र में मेंदोला ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का नाम ही उसकी पहचान होता है और वैसे भी नाम पूछना ग्राहक का अधिकार है। इसलिए दुकानदार को अपना नाम बताने में गर्व होना चाहिए, शर्म नहीं। इससे समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी। साथ ही सभी दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के भी प्रयास करेंगे।
मालिनी बोलीं– नाम बदलकर लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे
भाजपा की ही विधायक मालिनी गौड़ ने भी इस मुद्दे पर सीएम काे पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि कई बार वर्ग विशेष के लाेगाें के खाने के सामान में थूकने के वीडियो भी आ चुके हैं। नाम छिपाकर हिंदूवादी बनकर वर्ग विशेष के लाेग लव जिहाद भी कर रहे हैं। जिस तरह लाउड स्पीकर बंद करवाए गए हैं, उसी तरह अब नॉनवेज की दुकानों काे कवर्ड किया जाना चाहिए। गौड़ ने कहा कि बच्चियों काे सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि नाम बदलकर ये लव जिहाद काे बढ़ावा देते हैं।
Source link