मध्यप्रदेश

Woman practicing witchcraft in the middle of a crossroad: VIDEO | बीच चौराहे पर महिला का जादू-टोना:VIDEO: महिला ने आग जलाई, फिर चारों तरफ घूमा,गाडियों रोककर लोगों ने देखा तमाशा;पुलिस बोली-शिकायत नहीं मिली – Jabalpur News


जबलपुर में एक अधेड़ महिला का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। करीब 50 साल की महिला सप्ताह में एक बार शहर के स्मार्ट सिटी चौराहे पर आती है और करीब आधे घंटे तक बीच चौराहे पर आग जलाकर तंत्र-मंत्र की क्रिया करती है। शुरुआत के दिनों में महिला

.

ठीक सात बजे पहुंचती है महिला चौराहे

स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला शाम को एक थैला लेकर आती है। कुछ देर तक चौराहे में घूमती है, इसके बाद वह अपने थैले से पानी की दो बोतल, एक आयल की शीशी, कुछ कपड़े निकाल कर रखती है, और फिर आग लगाकर उसके चारो तरफ घूमती है। करीब 10 से 15 मिनट तक महिला का ये पूरा कार्यक्रम चलता है, इसके बाद महिला आग के पास डांस करने लगती है। फिर वहां से अपना पूरा सामान उठाती है और चली जाती है। महिला कौन है, उसका नाम क्या है, यह किसी को नहीं पता…पर जिस तरह से महिला बीच चौराहे पर पूजा-पाठ करती है, देखने वाले लोग उसे देखकर डर भी जाते है। स्थानीय लोगों को भी यह नहीं पता कि महिला ऐसा क्यों करती है। कुछ लोगों का कहना है कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, जिस वजह से वो ऐसा करती है, जबकि कुछ बताते है कि हो सकता है ये काला जादू हो जो कि शाम को करती है।

जिस चौराहे पर महिला जादू-टोना के अंदाज में आग जलाकर उसके चारों तरफ घूमती है, डांस करती है, वहां से चंद कदमों की दूरी पर ही स्मार्ट सिटी का ऑफिस है, जहां पर कि नगर निगम के अधिकारी रोजाना सुबह से लेकर शाम तक बैठते है। यह भी हो सकता है कि उन्होंने भी महिला के इस पूजा-पाठ को देखा हो। महिला का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोगों ने अपने इंस्टाग्राम में महिला की रील बनाकर भी पब्लिश की है। तो कुछ ने महिला के वीडियो को सोशल मीडिया में यह लिखकर टैग किया है कि … जबलपुर को ये क्या हुआ( जादू टोना)

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कोतवाली सीएसपी रितेश शिव का कहना है कि, इस वीडियो की जानकारी एक सप्ताह पहले लगी थी। जांच के दौरान पाया कि चौराहे के पास ही एक बैंक जहां पर रामसिंह नाम का गार्ड काम करता है, महिला उसी की पत्नी है। गार्ड ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है, जिस वजह से ऐसा करती है। सीएसपी के मुताबिक महिला की पतासाजी की जा रही है। महिला सप्ताह में सिर्फ एक दिन ही दिखाई देती है। उन्होंने बताया कि महिला ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है, और ना ही किसी ने महिला की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। सीएसपी ने बताया कि यह पता किया जा रहा है कि महिला आखिर क्यों ऐसा कर रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!