Women troubled by power cuts surrounded the police station | बिजली कटौती से परेशान महिलाओं ने घेरा थाना: महिला पार्षद ने सुनाई खरीखोटी, जेई बोले- पार्षद समेत 23 परिवारों पर 2 लाख से अधिक का बकाया – Shivpuri News

शिवपुरी के रन्नौद कस्बे में अघोषित बिजली कटौती से परेशान महिला पार्षद ने महिलाओं से साथ शनिवार को बिजली दफ्तर का घेराव किया। महिलाओं ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। उनका कहना है कि रात-दिन की कटौती से हम परेशान हो चुके हैं।
.
रन्नौद कस्बे में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान महिलाए दफ्तर पहुंची। उनके साथ वार्ड-8 की महिला पार्षद मोना कुशवाह भी थीं। उन लोगों ने अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रही। अधिकारी ने यहां बिजली कटौती को लेकर अनभिज्ञता जता दी। यह सुन पार्षद भड़क गईं और अधिकारी को खरी-खोटी सुना दी।
पार्षद ने कहा दिन-रात की कटौती से जनता परेशान है। कम बारिश होने से लोग उमस से परेशान हैं, बच्चों का गर्मी से बुरा हाल है। लोग अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं। आपको कटौती संबंधी कोई जानकारी ही नहीं हैं। पार्षद ने कटौती पर लगाम नहीं लगाए जाने पर ऊर्जा मंत्री तक से शिकायत करने की बात कही।
जेई बोले – पार्षद ने नहीं भरा बिल
जेई राजीव रंजन का कहना है कि एकाएक बिजली दफ्तर आकर कुछ लोगों ने कटौती को लेकर हंगामा किया। उन लोगों में एक महिला पार्षद भी शामिल थीं। जब इस मामले की जानकारी जुटाइ्र तो पता चला कि महिला पार्षद जिस घर में निवास करती हैं, उसके मकान मालिक लक्ष्मण कुशवाह पर 7186 रुपए का बिल बकाया है।
इसके अतिरिक्त उस क्षेत्र के 23 परिवारों पर 2 लाख 26 हजार रुपए का बिल बकाया है। इसके बाद अब उस क्षेत्र का बिजली का ट्रांसफॉर्मर खराब है। इसके चलते बिजली सप्लाई में परेशानी आ रही है। ऐसे में अगर क्षेत्र के लोग बकाया बिल का 10 प्रतिशत भर देते हैं तो उस क्षेत्र का बिजली का ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जाएगा। यह बात दफ्तर आए लोगों को समझा दी गई है।
Source link