Bhojpuri society’s Chhath Puja festival will start from November 5 | भोजपुरी समाज का छठ पूजा महापर्व 5 नवंबर से: राजाभोज बीडीए कॉलोनी में पूर्वांचल समाज ने की तैयारियों को लेकर चर्चा – Bhopal News

भोजपुरी एकता मंच के तत्वावधान में भोजपुरी पूर्वांचल समाज भोपाल के चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व की तैयारी के संबंध में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। राजा भोज बीडीए कॉलोनी एयरपोर्ट रोड में हुई बैठक में संस्था के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद और संरक्षक चेतन स
.
बैठक के दौरान विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई, जिसमें प्रमुख रुप से घाट का रंग रोगन, घाट का डेकोरेशन, विद्युत व्यवस्था, गोताखोर व्यवस्था, घाट की मरम्मत, टेंट एवं मंच व्यवस्था शामिल थी।
अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया कि शीतल दास की बगिया कमला पार्क पर 7 और 8 नवंबर को छठ महापर्व मनाया जाएगा।
चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व की जानकारी
- 5 नवंबर नहाए खाए
- 6 नवंबर खरना
- 7 नवंबर डाला छठ
- 8 नवंबर पारण समापन होगा
इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संस्था के संरक्षक चेतन सिंह, अध्यक्ष कुंवर प्रसाद, सचिव शिव वचन, प्रजापति, योगेंद्र सिंह, शशि भूषण सिंह, विजय सोनी, मुकेश कुमार, राकेश पासवान, अंकित पासवान
Source link