मध्यप्रदेश
An auto rickshaw full of workers overturned in Rewa | रीवा में श्रमिकों से भरी ऑटो पलटी: ऑटो में सवार सात लोग घायल ; संजय गांधी अस्पताल में भर्ती – Rewa News

रीवा में श्रमिकों से भरी ऑटो महसांव स्थित चौड़ियार मोड़ के पास पलट गई। जिसमें 7 लोग घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी वैद्यनाथ कोल ने बताया कि ऑटो चालक ने शराब पी रखी थी। जिसने लापरवाही पूर्वक ऑटो सड़क किनारे खड़ी जेसीबी मशीन की तरफ मोड़ दी। देखते ही देख
.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य करते हुये घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया। जिनका उपचार फिलहाल जारी है। परिजनों के मुताबिक ऑटो में कुल 7 से अधिक लोग सवार थे। जिनमें से 5 लोगों को गंभीर चोट आई हैं जबकि अन्य मामूली रूप से घायल हुए हैं। सड़क दुर्घटना में बाबूलाल कोल,दयालू कोल,रत्नेश कोल,राजकुमार कोल,करण कोल समेत अन्य घायल हुए हैं।
Source link