देश/विदेश

लकड़ी की बंदूक, फर्जी सिक्योरिटी… ट्रंप पर अटैक का बच्चों ने बनाया मजेदार VIDEO, देखकर नहीं रूकेगी हंसी

VIRAL VIDEO: हाल ही में अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले के बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई थी, हालांकि उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचा, हमलेवार की गोली उनके कान को छूकर निकल गई थी और पुलिस ने हमलावर को मार दिया गया था. चर्चा की विषय बनी यह घटना पूरी दुनिया में वायरल रही, लेकिन हाल ही में अफ्रिकी देश के कुछ बच्चों ने इस हमले को रिक्रिएट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

TikToker Blud Ug नाम की आईडी ने बच्चों के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. लकड़ी के राइफलों और प्लास्टिक के बक्से जैसे अस्थायी प्रॉप्स तैयार कर इसे बनाया गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में ट्रंप के भाषण का ओरिजिनल आवाज रही है. लड़ा नकली पोडियम और नकली माइक के पास खड़ा होकर भाषण दे रहा होता है, तभी उस पर नकली गोली चलती है. ट्रंप बना बच्चा गोली चलने के बाद, तुरंत पोडियम के पीछे छिप जाता है और उसकी नकली सिक्योरिटी लकड़ी की बंदूक लहराते हुए घेर लेती है और वह बिलकुल ट्रंप की तरह फूल एनर्जी के साथ मुट्ठी को ऊपर करके चिल्लाता है “लड़ो”.

बिलकुल ओरिजिनल
एंटरटेनमेंट वाले इस वीडियो में ट्रंप की सीक्रेट सर्विस की भूमिका निभाने वाले बच्चों ने गोली चलते ही उन्हें तेजी से घेर लिया और अपने लकड़ी के बंदूक हवा में लहराते दिखे. वहीं, बालक ट्रंप बिलकुल अमेरिकी पूर्व प्रेसिडेंट की तरह भूमिका बांधता है और उनके हाव-भाव की नकल करना जारी रखा. इस वीडियो में आपको सीक्रेट सर्विस एजेंटों के द्वारा ट्रंप को एसयूवी में ले जाने के रियल फुटेज के समान था.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!