The deceased was seen coming out of the police post in the CCTV camera | CCTV कैमरे में पुलिस चौकी से निकलते दिखा मृतक: सागर के बिलहरा में युवक की मौत का मामला, रात में ट्राली से गिरने का फुटेज भी मिला – Sagar News

सीसीटीवी कैमरे में अपने साथी जयराम के साथ पुलिस चौकी से बाहर जाते हुए दिखा मृतक।
सागर में सुरखी थाना क्षेत्र के बिलहरा में बस स्टैंड के पास मिले युवक के शव मामले में घटनास्थल के आसपास और पुलिस चौकी के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। जिनमें मृतक पुलिस चौकी से निकलते हुए दिख रहा है। वहीं एक सीसीटीवी फुटेज में रात के समय ट्राली पर लेटा
.
दरअसल, गुरुवार को बिलहरा के बस स्टैंड के पास रामेश्वर पिता मानकलाल प्रजापति उम्र 32 साल निवासी काकागंज सागर का शव मिला था। शव मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया। इसी दौरान मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर मृतक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मृतक रामेश्वर ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर बुधवार को बिलहरा गया था। रास्ते में ट्रैक्टर किसी टवेरा वाहन में लग गया। कार चालक ने पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर रामेश्वर को पुलिस चौकी में बैठाया था। लेकिन इसी दौरान कार चालक और रामेश्वर के बीच आपसी राजीनामा हो गया। चौकी में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजीनामा होने के बाद भी पुलिस ने ट्रैक्टर नहीं छोड़ा और रामेश्वर के साथ मारपीट की थी।
सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना
मामला सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू की। एसडीओपी प्रकाश मिश्रा के साथ तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल और पुलिस चौकी के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जांच के दौरान कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले। जिनमें मृतक दिखाई दे रहा है। इस सीसीटीवी कैमरों में शाम करीब 6.18 बजे मृतक रामेश्वर अपने साथी के साथ पुलिस चौकी से बाहर जाते हुए नजर आया है। वहीं रात के समय के एक फुटेज में ट्राली पर सोया युवक गिरता हुआ दिख रहा है।
बिलहरा में बस स्टैंड के पास मिला युवक का शव।
नशे में पुलिस चौकी पहुंचा था मृतक
परिवार वालों के आरोपों के बाद पुलिस ने मामला गंभीरता से लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि राकेश साहू निवासी केसली ने पुलिस चौकी में आवेदन दिया था कि ट्रैक्टर चालक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी है। जिस पर ट्रैक्टर चालक रामेश्वर प्रजापति भी करीब 1.45 बजे पुलिस चौकी आया जो शराब के नशे में था। पुलिस ने रामेश्वर का मेडिकल कराया। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। उक्त कार्रवाई के बाद वह बुधवार शाम करीब 6.15 बजे पुलिस चौकी से उसके साथी जयराम पटेल के साथ चला गया था। उसके साथ किसी प्रकार की मारपीट नहीं की गई है।
मामले के हर बिंदु पर जांच की जा रही
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बिलहरा चौकी क्षेत्र में एक शव मिला है। परिवार वालों ने मामले में कुछ आरोप लगाए हैं। लेकिन मृतक को एक्सीडेंट की शिकायत के मामले में पुलिस चौकी बुलाया था। चौकी में रामेश्वर नशे की हालत में पहुंचा था। जिसकी मेडिकल जांच कराई गई। जांच में शराब की पुष्टि हुई है। इसी बीच कार चालक और मृतक का आपसी राजीनामा हो गया तो पुलिस ने रामेश्वर को चौकी से घर भेज दिया था। मामले की जांच में टीमों को लगाया। जांच के दौरान कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। फुटेज में शाम 6.18 बजे मृतक पुलिस चौकी से जाते हुए दिख रहा है। वहीं एक फुटेज में रात के समय ट्राली पर सोया एक युवक गिरते हुए नजर आ रहा है। मामले के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link