Thief loots businessman’s house, VIDEO | कारोबारी के घर चोर ने किया हाथ साफ,VIDEO: चोर ताले चटकाकर सोने-चांदी के जेवर सहित 60 हजार की नगदी ले गए – Gwalior News

चोर कारोबारी के घर के गेट पर चढ़कर अन्दर दाखिल होता हुआ
ग्वालियर में कैलादेवी माता के दर्शन करने के लिए परिवार के साथ गए कारोबारी के सूने घर के ताले चटकाकर चोर सोने चांदी के जेवरात भगवान की मूर्ति सहित 60 हजार रुपए की नगदी चुराकर ले गया। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के समाधिया कॉलोनी की है। घटना का पता उस समय
.
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र स्थित समाधिया कॉलोनी निवासी आकाश अग्रवाल पुत्र हरिओम अग्रवाल कारोबारी है और उनकी माधौगंज में बंसल क्लॉथ स्टोर है। दो दिन पहले वह घर पर ताले डालकर परिवार के साथ मां कैलादेवी के दर्शन करने के लिए गए थे और पड़ोसियों को घर की देखभाल के लिए बोल गए थे। सूना घर देख कर चोरों ने उनके घर में बाउण्ड्री फांद कर प्रवेश किया और सभी कमरों के ताले तोड़कर नगदी साठ हजार रुपए के
चोरों ने कारोबारी का घर 1 घंटे में किया साफ
वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जब पास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो तो पता चला कि चोर रात करीब एक बजे उनके घर में प्रवेश किया और तड़के करीब तीन बजे तक रूक कर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने फुटेज के आधार परतलाश कर रही है।
चोरों को जल्द पकड़ने की बात कही
जनकगंज थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया है कि कारोबारी के चुने घर पर चोरों ने चोरी की इबादत की है कर घर में रखे सोने चांदी के जेवर नगदी सहित कीमती सामान चुरा कर ले गए हैं। चोरों का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source link