मध्यप्रदेश
A young man died after drowning in the Betwa river | बेतवा नदी में डूबने से युवक की मौत: नहीं हो पाई शिनाख्त – Vidisha News

विदिशा में बेतवा नदी में एक युवक के डूबने का मामला सामने आया है, घाट पर मौजूद लोगों ने युवक को नदी से बाहर निकाला और उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
.
वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोपहर के समय युवक किसी लड़की के साथ बेतवा नदी के तट पर पहुंचा था। अचानक से उस युवक ने बेतवा नदी में छलांग लगा दी थी, इसके बाद जब वह डूबने लगा तो घाट पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने के लिए बेतवा नदी में से उसे बाहर निकाला। युवक की हालत खराब हो गई थी उसे एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, फिलहाल मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है।
Source link