देश/विदेश

IPS Story: हिंदी मीडियम से की पढ़ाई, 12वीं में सरकारी नौकरी पाने का देखा सपना, 33 बार हुए फेल, UPSC क्रैक करके बनें IPS 

IPS Success Story: जीवन में अक्सर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन अगर अपने सपने को पूरा करने के लिए पूरी शिद्दत के साथ लगे रहते हैं, तो सफलता कदमों में होती है. ऐसे ही एक शख्स की कहानी है, जो हिंदी मीडियम से पढ़ाई करके IPS ऑफिसर बन गए हैं. उन्हें कक्षा 12वीं पास करने के बाद से ही सरकारी नौकरी में जाने का लक्ष्य तय कर लिया था. इसमें से खासतौर पर UPSC की परीक्षा को क्रैक करना था. इसके बाद उन्होंने सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी और फॉर्म भरना शुरू कर दिया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. वह तीस परीक्षाओं तक लगे रहे, लेकिन हर बार उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा. हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उनका नाम आदित्य कुमार है.

एक दो बार नहीं 33 बार एग्जाम में हुए फेल
आदित्य राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के अजीतपुरा के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने इतनी बड़ी असफलताओं का सामना करना किसी को भी हतोत्साहित करने के लिए काफी है. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कभी भी अपना संकल्प नहीं खोया और बार-बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी. जब वह इन सभी परीक्षाओं में असफल रहे, तो हार मानने की बजाय उसने यूपीएससी परीक्षा पास करने का एक और बड़ा संकल्प लिया. वर्ष 2013 में वह अपना गांव छोड़कर दिल्ली आ गए और तैयारी शुरू कर दी. वह यूपीएससी में भी लगातार तीन बार असफल रहे. लोग उन पर ताने कसते थे कि जो व्यक्ति सामान्य परीक्षा पास नहीं कर पाता, वह यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा कैसे पास कर सकता है शायद, किसी को भी उनके दृढ़ निश्चय का अंदाजा नहीं था. वह सामान्य परीक्षाओं में 30 बार और यूपीएससी परीक्षा में 3 बार असफल होने के बावजूद वर्ष 2017 में चौथे प्रयास में यूपीएससी क्रैक करके पूरी कहानी बदल डाली.

पहली बार में UPSC प्रीलिम्स भी नहीं हुए पास
IPS आदित्य कुमार ने न केवल यूपीएससी परीक्षा पास की, बल्कि अपनी रैंक के आधार पर उन्हें आईपीएस कैडर भी मिला. वर्ष 2018 के यूपीएससी रिजल्ट में उन्हें 630वीं रैंक मिली. जो लोग कल तक उनकी असफलता पर ताने कस रहे थे, वे अब उनकी सफलता पर बधाई दे रहे थे. आदित्य आज पंजाब में आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद अपने सफर के बारे में बताया था कि अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और बैंकिंग जैसी परीक्षाएं शामिल थीं. जब उन्होंने वर्ष 2014 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी, तो वे प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाए थे.

ओवर कॉन्फिडेंस के चलते इंटरव्यू में हो गए थे फेल
वर्ष 2015 में जब उन्होंने प्रीलिम्स और मेंस पास किया तो ओवर कॉन्फिडेंस के चलते इंटरव्यू में फेल हो गए. इसके बाद वर्ष 2016 की परीक्षा भी उनके लिए असफलता का तीसरा मौका लेकर आई. हालांकि, आदित्य ने वर्ष 2017 में सफलता हासिल की. ​​आदित्य कुमार फिलहाल पंजाब के संगरूर जिले में एएसपी के पद पर तैनात हैं. उनके माता-पिता दोनों ही शिक्षक हैं. उन्हें बचपन से यह प्रेरणा दी गई कि अगर कुछ हासिल करना है तो कड़ी मेहनत ही एकमात्र रास्ता है.

ये भी पढ़ें…
IIT से बिना GATE के पढ़ाई करने का मौका, ऐसे मिलता है यहां एडमिशन, जानें कितनी है फीस
Indian Army में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस करना होगा ये काम, 250000 लाख मिलेगी सैलरी

Tags: Govt Jobs, IPS Officer, Success Story, UPSC


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!