Metro trial in Indore today; CM will ride | गांधी नगर डिपो से TCS चौराहा तक 6 किमी में दौड़ेगी; आम लोग देख सकेंगे

इंदौरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में 30 सितम्बर से मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा। गांधी नगर डिपो से टीसीएस चौराहा तक सुपर कॉरिडोर एरिया में यह ट्रेन अगले छह महीने तक दौड़ती रहेगी। यह ट्रेन एलिवेटेड पर रहेगी इसलिए सामान्य यातायात पूर्ववत चलता रहेगा।
ट्रायल रन शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर में रहेंगे और हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम गांधी नगर डिपो पर शाम 5 बजे होगा। वे ट्रेन की सवारी भी करेंगे। कुल तीन कोच आए हैं, जिनमें बीच वाला सामान्य कोच है, बाकी दोनों तरफ इंजिन वाले कोच हैं। ट्रेन टीसीएस तक जाएगी और वापस लौट आएगी।
ट्रायल रन के लिए मेट्रो डिपो और ट्रेन पर फूलों की काफी सजावट की गई है। मुख्यमंत्री इस ट्रायल रन के कार्यक्रम के बाद अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। मेट्रो के इस ट्रायल रन देखने के लिए लोगों से अपील की गई है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर मेट्रो ट्रायल रन को देखें।

मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम
– शाम 4.20 बजे एयरपोर्ट आएंगे और यहां से एयरपोर्ट थाने के पीछे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन
– शाम 5 बजे गांधी नगर स्थित मेट्रो स्टेशन पर फ्लेग ऑफ। डेढ़ घंटे रहेंगे और ट्रायल रन देखेंगे।
– शाम 6.30 बजे लवकुश चौराहा पर आयोजित लोकार्पण व भूमि पूजन कार्यक्रम
– रात 8 बजे नंदानगर स्थित कनकेश्वरी कॉलेज शुभारंभ में।
– रात 8.50 बजे एमओजी लाइन स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित अस्पताल शुभारंभ, दिव्यांगों के लिए लैपटॉप व रेट्रो फिटिंग स्कूटी का वितरण भी। एनि स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करेंगे।
– रात 9.30 बजे रेती मंडी में निर्माण कार्य का भूमि पूजन
– रात 10 बजे पीपल्यापाला में अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल का लोकार्पण
– रात 10.40 बजे भोपाल के लिए रवाना
कलेक्टर व मेट्रो ट्रेन के एमडी ने तैयारियों का लिया जायजा

कलेक्टर व मेट्रो ट्रेन के एमडी ने एस्केलेटर का लिया ट्रायल।
इसके पूर्व शुक्रवार शाम को मप्र मेट्रो ट्रेन के एमडी मनीष सिंह व कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने मेट्रो ट्रायल रन की तैयारियां का जायजा लिया। वे गांधी नगर स्थित मेट्रो के डिपो और स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने टेक्निकल टीम से पूरी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री यहां आधा घंटा रुकेंगे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से बात की।
Source link