हम फाउण्डेशन एवं बंसल हॉस्पिटल, भोपाल के तत्वावधान में नि:शुल्क संतानहीनता शिविर आज

छतरपुर। साहित्य, संस्कृति, कला एवं समाजसेवा के क्षेत्र में निरन्तर संकल्पित होकर कार्य करने वाले संगठन हम फाउण्डेशन एवं बंसल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आज प्रात: 10.30 बजे से छतरपुर, बस स्टैण्ड स्थित केयर इंग्लिश स्कूल में नि:शुल्क संतानहीनता निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रिप्रोडक्टिव, मेडिसन विभाग, बंसल हॉस्पिटल की सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रिया भावे चित्तावार तथा एम्स नई दिल्ली के एंडोक्रिनोलॉजी विभाग के डी.एम. डॉ. सचिन चित्तावार अपना व्याख्यान भी देंगे। उक्त जानकारी देते हुए हम फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्त ने बताया कि इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छतरपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक आलोक चतुर्वेदी होंगे तथा अध्यक्षता फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशिकांत चौधरी करेंगे। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रुप में छतरपुर नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. अहिरवार, फाउण्डेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल अग्रवाल तथा फाउण्डेशन की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती कोमल टिकरया उपस्थित रहेंगीं।हम फाउण्डेशन के संरक्षक मनीष दोसाज, नगर अध्यक्ष अरुण राय, संस्कृति शाखा अध्यक्ष श्रीमती रुबी टिकरया तथा चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. निधि रुसिया ने सभी से कार्यक्रम में समय पर पधारने का आग्रह किया है।