देश/विदेश

पुत‍िन के घर में चीन का ‘भेदिया’, ड्रैगन को बेच डाली हाइपरसोन‍िक टेक्‍नोलॉजी, हाथ मलता रह गया रूस

चीन क‍िसी का दोस्‍त नहीं. भारत को तो वह पहले से ही धोखा देता रहा है, लेकिन अब उसने अपने सबसे भरोसेमंद दोस्‍त पुत‍िन की पीठ में छुरा भोंक दिया. ज‍िस हाइपरसोन‍िक टेक्‍नोलॉजी की बदौलत रूस के राष्‍ट्रपत‍ि पुत‍िन अपनी बादशाहत मानते थे, ड्रैगन ने पुत‍िन के घर में भेदिया घुसाकर वो टेक्‍नोलॉजी हास‍िल कर ली है. यह खुलासा होने के बाद रूस में हड़कंप मच गया है. मास्को की एक अदालत ने पुतिन की हाइपरसोनिक टेक्नोलाजी पर काम करने वाले इस एक्‍सपर्ट को देशद्रोह के आरोप में 15 साल की सजा सुनाई है.

मीडियाजोना की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी साइंटिस्‍ट अलेक्जेंडर शिप्लुक वर्षों से पुत‍िन के खास प्रोजेक्‍ट हाइपरसोनिक लड़ाकू विमानों पर काम कर रहे थे. इसी बीच चीन के जासूसों ने उनसे संपर्क क‍िया और वो टेक्‍नोलॉजी देने का सौदा कर ल‍िया. रिपोर्ट में बताया गया है क‍ि शिपल्यूक ने 2017 में हुई एक साइंट‍िफ‍ि कांफ्रेंस के दौरान चीन को हाइपरसोनिक टेक्‍नोलॉजी का क्लासीफाइड डेटा बेच दिया.

चीन के ल‍िए हर पल रहते थे मौजूद
57 साल के शिप्लुक साइबेर‍िया में थ्‍योर‍िटिकल एंड अप्‍लायड मैकेन‍िक्‍स संस्‍थान के चीफ थे. इन्‍हें 2023 में ग‍िरफ्तार क‍िया गया. छानबीन की गई, तो पता चला क‍ि इन्‍होंने हाइपरसोनिक फाइटर प्‍लेन की टेक्‍नोलॉजी चीन के साथ शेयर की थी. इतना ही नहीं, ये ऑनलाइन उनके ल‍िए हमेशा मौजूद रहते थे. जब भी उन्‍हें जानकारी जानकारी चाह‍िए होती थी, उपलब्‍ध कराते थे.

अब तक 11 रूसी साइंटिस्‍ट जेल
शिप्लुक के साथ काम कर रही एक अन्‍य साइंंटिस्‍ट अनातोली मास्लोव भी इस काम में उनकी मददगार थी. उसे भी मई में देशद्रोह के आरोप में 14 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. इनके अलावा सेंट पीटर्सबर्ग स्थित शोध संस्थान के प्रमुख अलेक्जेंडर कुरानोव को भी अप्रैल में 7 साल की सजा सुनाई गई थी. हालांक‍ि, शिप्लुक ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खार‍िज कर दिया. उन्‍होंने कहा क‍ि चीनी एक्‍सपर्ट्स को जो भी जानकारी उन्‍होंने मुहैया कराई, वो सारी ऑनलाइन उपलब्‍ध है. कोई भी उसे ट्रेस कर सकता है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुनवाई बंद दरवाजों को पीछे हुई. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुत‍िन हाइपरसोन‍िक विमानों की एक नई सीरीज पर काम कर रहे हैं. अब तक 11 रूसी वैज्ञान‍िकों को इसकी जानकारी लीक करने के आरोप में जेल भेजा जा चुका है.

Tags: India china news hindi, Russia News, Vladimir Putin, Xi jinping


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!