Police arrested the accused of firing | गोलीकांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: घर में घुसकर गोली मारने का आरोप था, देसी पिस्तौल और एक जिंदा राउंड जब्त – Sehore News

सीहोर में सनसनीखेज गोली कांड के मामले में फरार आरोपी को आज (17 जुलाई) को भेरुंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा राउंड जब्त किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना भेरुंदा क्षेत्र मे 2 दिन पहले हुए सनसनीखेज गोलीकांड ह
.
मामले में ललिता कीर निवासी नारायण सिटी भैरुंदा ने पुलिस को जानकारी दी थी की मेरी छोटी आरती बेटी का पिछले दो वर्षो से प्रभु सिंह दायमा निवासी मट्ठा गांव रेहटी का बुरी नीयत से पीछा कर रहा है। कॉल करके परेशान कर रहा है। जिससे परेशान होकर उसकी थाना भैरूंदा में प्रभु सिंह दायमा की रिपोर्ट की थी। जो केस भैरूंदा न्यायालय में चल रहा है। 14 जुलाई की रात करीब 8 बजे मैं व मेरे तीनों बच्चे घर में ही थे। पति बाजार गए हुए थे।
घर का गेट खुला हुआ था तभी प्रभु सिंह दायमा हाथ मे पिस्तौल लेकर हमारे घर में घुस आया और सीधे मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर मेरी छोटी बेटी आरती से कहा कि तुझे तो मैं बताता हूं तुझे मैं यही जान से मार दूंगा। यह कहते हुए उसने हाथ मे रखी पिस्तौल से आरती को जान से मारने के लिए 4 राउंड गोली के फायर किए जो आरती को 2 गोली व एक गोली मुझे सिर पर लगी।
गोली लगने से बेटी के शरीर से खून निकलने लगा। वह वही नीचे गिर गई। उसके बाद वह सीधे छत की ओर गया और वहां से नीचे कूद कर भाग गया। तब मेरे बच्चों ने मेरे पति को फोन लगाया मेरा पति घर पर आये वहां आस पड़ोस के लोग भी आ गए थे। जिन्होंने हमारी मदद की व हमे लेकर अस्पताल आए।
जहां मेरा इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान मेरी बेटी आरती (18) की मृत्यु हो गयी है। प्रभु दायमा मेरे घर में पिस्तौल लेकर घुस गया और जान से मारने की नीयत से मुझे और मेरी बेटी को गोली मारी जिससे मेरी बेटी की मृत्यु हो गयी है। थाना प्रभारी भैरुंदा घनश्याम दांगी व एफएसएल टीम द्वारा मौके पर घटना स्थल पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया।
एफएसएल टीम द्वारा मौके से गोली के खोखे, ब्लड आदी जब्त कर वीडियो ग्राफी फोटोग्राफी कर घटना स्थल को सील किया। थाना प्रभारी घनश्याम दांगी की ओर से कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश के लिए गठित 4 टीमें रवाना की गई। पुलिस ने आरोपी प्रभु दायमा को घेराबंदी कर सतराना पुलिया के पास मय पिस्तौल के गिरफ्तार किया।
घटना का यह है कारण
बताया गया है कि आरोपी प्रभु दायमा मृतिका से एक तरफा प्यार करता था, जबकि मृतिका व आरोपी का आपस में रिश्तेदार है। जिसके कारण मृतिका यह रिश्ता नहीं चाहती थी, इसी से तंग आकर मृतिका आरती ने आरोपी के विरुद्ध थाना भैरुंदा में छेङखानी की रिपोर्ट की थी।
जिस कारण आरोपी मृतिका व उसके परिवार से नाराज था। लड़की के मना करने के बाद भी उससे बात करना चाहता था। जिस हेतु उसने 14 जुलाई को मौका पाकर आरोपी मृतिका के घर में घुस गया और मृतिका आरती व उसकी मां को मारने के पिस्तौल से 4 राउंड गोली के फायर किए जिससे 2 गोली मृतिका आरती व एक गोली मां को सिर में लगी ।
Source link