डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

अस्पताल में सकुशल मुस्कान बिखेर रही दिव्यांशी: रेस्क्यू के बाद बचावकर्मियों को मिली प्रदेश भर से शुभकामनाएं

कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर लिया बेटी की सेहत का जायजा

छतरपुर। कलेक्टर छतरपुर संदीप जी आर एवं एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन मे ग्राम दौनी नौगांव में गुरुवार को घटित बोरवेल की घटना में अबोध बेटी दिव्यांशी को सुरक्षित निकालने में स्थानीय पुलिस एवं जिला प्रशासन तथा होमगार्ड छतरपुर के प्रयास सफल रहे।घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर एवं एसपी के निर्देशन में एसडीएम, तहसीलदार तथा एसडीओपी, टीआई सहित होमगार्ड की टीम रेस्क्यू कार्य के लिए ग्राम दौनी तुरंत भेजी गई। तो मुख्यालय छतरपुर से कलेक्टर और एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे और किये जा रहे बचाव कार्य को संसाधनों की मदद से गति दिलाई तो वही जिला मुख्यालय से घटनास्थल पर अन्य संसाधन भी बुलाये गये।कलेक्टर ने बचाव कार्य को पुख्ता बनाने के लिये राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री कार्यालय एवं वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करते हुये संसाधन उपलब्ध कराने की अपील की।

मुख्यमंत्री द्वारा 15 महीने की अबोध बेटी दिव्यांशी को सकुशल निकालने के लिए संसाधनों का प्रबंध कराये गये तो वहीं छतरपुर सीएमओ और डूडा प्रभारी तथा नगर परिषद नौगांव से ड्रिल एवं जेसीबी मशीन सहित अन्य संसाधन भेजे गये।घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन द्वारा अविलंब शुरू की गई बचाव कार्यवाही से रात्रि 11 बजे तक करीब 18 फीट गड्ढे की खुदाई के साथ-साथ टनल बनाई गई। बच्ची की पल पल की जानकारी सीसीटीवी कैमरे से ली जाती रही। उसे ऑक्सीजन देने के साथ टेम्प्रेचर भी मुहैया कराया जाता रहा।दिव्यांशी को सुरक्षित निकालने के कार्य में आर्मी की भी मदद मिली। देर रात 11 बजे ग्वालियर की एसडीईआरएफ की टीम भी ग्राम दौनी पहुंची।जैसे ही रात्रि 12:47 बजे दिव्यांशी को बोरवेल से सुरक्षित निकाला गया तो रेस्क्यू टीम, प्रशासनिक अधिकारियों, सैनिकों और बचाव दल के सदस्यों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्ची को तुरंत ही चिकित्सक और मां के साथ उपचार के लिये एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहाँ आईसीयू में डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। शुक्रवार की सुबह तक बच्ची दिव्यांशी पूर्णत: स्वस्थ हुई। कलेक्टर ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर बच्ची के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। दिव्यांशी की माँ ने बताया बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। बातचीत करने के साथ-साथ खा पी रही है। दिव्यांशी की माँ ने बच्ची को बचाने के लिए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।दिव्यांशी की मुस्कान, हंसी को उसके परिजन और ग्रामवासी फिर से देखेंगे। वह हम सभी के बीच फिर से चहकेगी और खेलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खजुराहो सांसद व्ही.डी. शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तथा छतरपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. सखलेचा ने मासूम दिव्यांशी को सुरक्षित बचाने के लिए जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा किये गये कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी है।

दिव्यांशी के स्वस्थ होने से मां की ममता खिल उठी

कलेक्टर संदीप जी आर ने चिकित्सालय पहुंचकर बोरवेल से सुरक्षित निकाली गई बच्ची दिव्यांशी जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में शुक्रवार की देर रात्रि 1:30 बजे से शुरू किया गया के स्वास्थ्य के जानकारी ली। दिव्यांशी की माँ रामसखी ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। बातचीत कर रही है और खा पी रही है एवं नींद भी ले रही है। दिव्यांशी की माँ ने बच्ची को बचाने के लिए सभी लोगों का आभार प्रकट किया। दिव्यांशी की माँ रामसखी के चेहरे की खुशी देखते ही बनती है। अपनी बच्ची को स्वस्थ देखकर वह अतंरमन से बेहद खुश है। दिव्यांशी हम सभी के बीच फिर से चहकेगी और खेलेगी। सभी के प्रयास से दिव्यांशी के स्वस्थ होने से मां की ममता खिल उठी है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!