Chain snatching from woman in ocean | सिविल लाइन एरिया में बाइक सवार दो बदमाश झपट्टा मार गले से खींच ले गए चेन

सागर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिविल लाइन पुलिस थाना।
सागर के सिविल लाइन क्षेत्र में महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो बदमाश महिला के गले से सोने की चेन खींचकर ले भागे। वारदात सामने आते ही पुलिस ने मामला जांच में लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार फरियादिया लक्ष्मी आहूजा निवासी सिंधी कैंप दमोह ने थाने आकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह कुछ दिन पहले अपने मायके सागर आई थी।
इसी दौरान वह रात करीब 8.30 बजे सिविल लाइन स्थित पम्मा साहू कॉम्प्लेक्स के पास गई थी। तभी पल्सर बाइक पर दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर गले से एक तोला वजनी सोने की चेन खींचकर भाग गए। वारदात के दौरान महिला ने शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर आ गए। कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। लेकिन पकड़ नहीं पाए। मामले में फरियादिया लक्ष्मी ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मामले में पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
Source link