मध्यप्रदेश
Bhaat worship banned in Angareshwar and Mangalnath on March 8 | 8 मार्च को अंगारेश्वर व मंगलनाथ मेें भात पूजन प्रतिबंधित: महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु गर्भगृह में जाकर दर्शन कर सकेंगे – Ujjain News

उज्जैन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महाशिवरात्रि पर्व 8 मार्च को श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए श्री मंगलनाथ और श्री अंगारेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर के गर्भगृह में स्थित शिवलिंग पर भात पूजन कराना प्रतिबंधित किया है। दोनो ही मंदिर में भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश देकर दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। हालांकि मंगलनाथ मंदिर परिसर में प्रथम तल पर बने सभा मंडप में श्रद्धालु अन्य पूजन करा सकेंगे।
श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष एसडीएम रंजना
Source link