Congress leader’s resignation for Ram | राम के लिए कांग्रेस नेता का इस्तीफा: राममंदिर आमंत्रण अस्वीकार करने पर हैं नाराज, बोले-‘जो राम का नहीं मैं उसके साथ नहीं’

ग्वालियर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जब से कांग्रेस द्वारा अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को अस्वीकार किया गया है तभी से कांग्रेस पार्टी में बवाल मचा हुआ है। पार्टी के कई नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए इसे सनातन और हिंदू विरोधी बताया है। बता दें कि मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पार्टी के फैसले के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है और कांग्रेस पार्टी से अपना अपना इस्तीफा दे रहे हैं। इसी के चलते सोमवार को ग्वालियर शहर में कांग्रेस के 48 साल पुराने नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा है कि वह पिछले कुछ वर्षों में बहुत कुछ नजर अंदाज करते आ रहे थे, लेकिन अब पार्टी ने मेरे आराध्य प्रभु श्रीराम का ही विरोध कर दिया तो ऐसी जगह मेरे रहने का क्या मतलब है।
कांग्रेस के पूर्व पार्षद आनंद शर्मा ने 48 साल बाद दिया
Source link