The builder did not get the registry done on time | बिल्डर ने समय पर नहीं करवाई फ्लेट की रजिस्ट्री: बीएम रियालिटी के खिलाफ निशातपुरा पुलिस ने किया मामला दर्ज – Bhopal News

फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए अतिरिक्त पैसों की अड़ी बाजी करने वाले बीएम रियल्टी के मालिक राजकुमार हिमथानी तथा उसके पार्टनर भतीजे प्रवीण हिमथानी के खिलाफ निशातपुरा थाना पुलिस ने धारा 420, 406, 120 बी के तहत धोखाधड़ी, अमानत में ख़यानत के साथ आपराधिक
.
निशातपुरा पुलिस के अनुसार संजय चतुर्वेदी तथा उनके परिवार के सदस्यों ने बीएम रियल्टी के आवासीय प्रोजेक्ट कोरल कासा में एक ही ब्लाक के एक ही फ्लोर पर चार फ्लैट बुक किए थे। यह फ्लैट दो साल पहले ही मिल जाने थे लेकिन बिल्डर इस प्रोजेक्ट में विलंब से पूरे हुए दो फ्लैट की रजिस्ट्री विवाद के बावजूद हो गई। शेष बचे दो फ्लैट की रजिस्ट्री 10 जून को होना थी इसके दो दिन पहले 8 जून को बिल्डर प्रवीण हिमथानी ने संजय चतुर्वेदी को फोन कर अतिरिक्त पैसों की मांग करते हुए आफिस बातचीत के लिए बुलाया। प्रवीण का फोन आने के बाद संजय चतुर्वेदी अपने बड़े भाई विष्णु चतुर्वेदी, भतीजे निमेष तथा दामाद एकांश जैन के साथ बात करने गये । बिल्डर ने फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए अड़ीबाजी की । इसके बाद 19 जून को शिकायत निशातपुरा थाने में दर्ज कराई।
Source link