दिल्ली में जेपी नड्डा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच एक घंटे चली बैठक, जानिए क्या हुई बात?

केशव प्रसाद मौर्य और जेपी नड्डा
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच करीब 1 घंटे की मुलाकात हुई। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच विस्तार से चर्चा हुई है।
सरकार और संगठन के तालमेल को लेकर भी बातचीत
एक घंटे की चली बैठक में जेपी नड्डा और केशव प्रसाद मौर्य के बीच सरकार और संगठन के तालमेल को लेकर भी बातचीत हुई। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करे। इसको लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चुनावी रणनीति पर बातचीत हुई।
संगठन, सरकार से है बड़ा- केशव प्रसाद मौर्य
बता दें कि हाल ही में लखनऊ में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर महामंथन किया था। इसी बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि संगठन, सरकार से बड़ा है। संगठन बड़ा था, है और हमेशा रहेगा। बीजेपी का हर कार्यकर्ता गौरव है।