टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों पर क्यों टूट पड़े लोग! 3 ब्रोकरेज ने दी दांव लगाने की सलाह, आखिर क्या है राज?

हाइलाइट्स
दूसरी तिमाही में कंपनी को 3,764 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है.
कंपनी का शुद्ध रेवेन्यू भी बढ़कर 105,128 करोड़ रुपये हो गया.
शानदार तिमाही नतीजों की वजह से निवेशक पैसा लगा रहे हैं.
Tata Motors share price: टाटा मोटर्स का शेयर (Tata Motors Share) आज यानी शुक्रवार, 3 नवंबर को तेजी पर सवार है. बाजार खुलते ही निवेशकों ने इस शेयर में जमकर खरीदारी की और यह शेयर 4.7 फीसदी की तेजी के साथ 666 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा. कल भी टाटा मोटर्स का शेयर हरे निशान में बंद हुआ था. समाचार लिखे जाने तक यह शेयर एनएसई पर 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 653.20 रुपये (Tata Motors Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा था. टाटा मोटर्स शेयर का 52-वीक हाई 677.80 रुपये है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के घाटे से मुनाफे में लौटने के कारण निवेशकों और ब्रोकरेज का रुख टाटा मोटर्स के प्रति सकारात्मक है.
घरेलू बाजार में वॉल्यूम में बढ़ोतरी, कमोडिटी की कीमतों में कमी, सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover (JLR) में वॉल्यूम रैंप-अप और ऑपरेटिंग लीवरेज में सुधार से दूसरी तिमाही में कंपनी मुनाफे में लौटी है. मैनेजमेंट ने FY24 के लिए मार्जिन गाइडेंस को बढ़ाया है. कंपनी का उत्पादन और होलसेल बिक्री बढ़ने का अनुमान है.
क्यों बढ़ा निवेशकों का विश्वास?
टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी की वजह कंपनी द्वारा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के जारी किए गए शानदार आंकड़े हैं. जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी को 3,764 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ है. कंपनी ने पिछले वर्ष की समान तिमाही में 945 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा दर्ज किया था. टाटा मोटर्स का शुद्ध रेवन्यू बढ़कर 105,128 करोड़ रुपये हो गया. ये नतीजे एनालिस्ट्स की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं.
Jefferies ने दी खरीदने की सलाह
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज निवेशकों को टाटा मोटर्स के शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 800 रुपये तय किया है जो शेयर के वर्तमान मूल्य से करीब 28 फीसदी ज्यादा है.
मॉर्गन स्टेनली को 14 फीसदी तेजी का अनुमान
मॉर्गन स्टेनली ने ऑटोमोबाइल कंपनी पर ओवरवेट रेटिंग के साथ तेजी का नजरिया बरकरार रखा है. ब्रोकरेज फर्म ने इसका लक्ष्य 711 रुपये रखा है. मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि कंपनी अपने कर्ज को कम करने में कामयाब रही है. यह अच्छा संकेत है.
CLSA ने दी बाय रेटिंग
सीएलएसए ने भी टाटा मोटर्स के शेयर को खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 803 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने दूसरी छमाही में जेएलआर के उत्पादन स्तर में वृद्धि की है. वित्त वर्ष 2025 में घरेलू पैसेंजर गाड़ियों के कारोबार में बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी बढ़ाने पर काम कर रही है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक नोट में कहा है कि टाटा मोटर्स में एक अच्छी रिकवरी दिखनी चाहिए. जेएलआर और भारतीय बिजनेस में शुद्ध घाटे में कमी कंपनी के लिए अच्छा संकेत है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 12:08 IST
Source link