मध्यप्रदेश
Lightning fell on a moving bike | चलती बाइक पर गिरी आकाशीय बिजली: दंपती झुलसे, होश आया तो पत्नी की जा चुकी थी जान – Betul News

शाहपुर थाना इलाके के कछार में मंगलवार को महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वह पति के साथ खेत से लौट रही थी।
.
घटना मंगलवार करीब साढ़े 4 बजे की है। शाहपुर टीआई जयपाल इवनाती ने बताया कि ग्रामीण हरि सिंह पत्नी कस्तूरी के साथ बाइक से खेत से घर लौट रहा था। इसी बीच बारिश शुरू हो गई।
अचानक चलती बाइक पर बिजली गिरी और पति-पत्नी बाइक से गिरकर बेहोश हो गए। पति को कुछ देर बाद होश आया तो पत्नी मृत मिली
हरिसिंह ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों और अन्य ग्रामीणों को दी, जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और कोटवार ने शाहपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पति ने बताया कि फसल में खाद डालने गए थे। हमारे दो बच्चे हैं।
Source link