सरकार कौन चला रहा, इकबाल खत्म हो रहा…बिहार में बढ़ते अपराध पर पप्पू यादव ने किस पर साधा निशाना?

पटना. बिहार के दरभंगा में वीआईपी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की गई है. उनका शव घर में मिला. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या की है. हालांकि, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है और दो संदिग्धों को भी पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार धारदार हथियार से गोद कर उन्हें बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है. इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर सवाल खड़ा करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और उनका इकबाल खत्म होने की बात कही है.
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में किसी न किसी की हत्या होते रहती है. पटना में ही दो बच्चों की हत्या हुई, वहीं मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर 100 बच्चियों के साथ शोषण किया गया. नीतीश कुमार का जो इकबाल था वह धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. सरकार कौन चला रहा है यह किसी को नहीं पता है. जिस तरीके से मुख्यमंत्री इतनी हत्या बलात्कार के बाद भी चुप्पी साधे हुए हैं, यह बताता है कि सरकार किसके हाथ में है.
इस हत्याकांड पर घेरते हुए पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, पिछले कुछ दिनों में बिहार में कई हत्याएं हुई हैं. राज्य सरकार को राज्य में कानून-व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है. बिहार अपराधियों के चंगुल में है. क्या यही है नीतीश कुमार का सुशासन? मुकेश सहनी के पिता की हत्या बहुत ही दुखद घटना है चाहे वह किसी के पिता हों या किसी की मां हों या चाहे किसी की बहन हो, कहीं से भी ठीक नहीं है.
सांसद पप्पू यादव ने गुलाब यादव घर पर ईडी की छापेमारी पर कहां की सरकार जब-जब विपक्ष से डरती है तब-तब इस तरीके की घटनाएं घटती हैं. गुलाब यादव के घर में ईडी की छापेमारी हो रही है. क्यों और किस वजह से हो रही है यह ईडी और सीबीआई वाले ही बता सकते हैं. वहीं, इस संजीव हंस के घर पर भी छापेमारी को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि वह सबसे ईमानदार दलित अफसर हैं. वह पंजाब के रहने वाले हैं और छापेमारी कर उनको डराया नहीं जा सकता है. अगर बिहार में सबसे ईमानदार दलित इस कोई है तो वह संजीव हंस हैं.
Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Pappu Yadav
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 17:21 IST
Source link