MLA Mendola-Corporation Commissioner’s visit to Shivkanth Nagar | शिवकंठ नगर में विधायक मेंदोला-निगम कमिश्नर का दौरा: नई ड्रेनेज लाइन, सड़क और अस्पताल बनेगा; पांच दिन पहले गंदगी को लेकर भिड़े थे पार्षद पति और रहवासी – Indore News

पिछले दिनों गंदगी को लेकर शिवकंठ नगर में पार्षद पति संजय परमार और रहवासियों में मारपीट के बाद मंगलवार को विधायक रमेश मेंदोला, निगम कमिश्नर शिवम वर्मा, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, जोन अध्यक्ष राधाकिशन जायसवाल सहित निगम के अधिकारी क्षेत्र में पहुंचे।
.
इस दौरान रहवासी मनीष कुमावत, सतीश कुमावत, आकाश राजपूत सहित कई रहवासियों ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में काफी समय से गंदगी है। इसके बावजूद क्षेत्रीय पार्षद सोनाली विजय परमार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर जब मोहल्ले के बुजुर्ग गोपीचंद कुमावत ने फेसबुक पर क्षेत्र की गंदगी का वीडियो पोस्ट तो किया तो पार्षद पति विजय परमार ने घर आकर विवाद हुआ। इस दौरान बदसलूकी के साथ मारपीट भी हुई जिसका वीडियो वायरल हुआ था।
इस बीच पौधरोपण अभियान में व्यस्तता के कारण क्षेत्र का दौरा नहीं हो सका था। आज निगम कमिश्नर, विधायक मेंदोला और जोनल अधिकारी आशीष पुरंदरे ने दौरा किया तो सारी हकीकत पता चली। इसके बाद उन्होंने रहवासियों को विश्वास दिलाया कि अभी बारिश का मौसम है इसलिए मौसम खुलते ही पेंचवर्क किया जाएगा। फिर कुछ समय बाद सीमेंट की सड़क बना दी जाएगी। इसके साथ ही जल्द ही ड्रेनेज लाइन डाली जाएगी। रहवासियों ने क्षेत्र में अस्पताल और स्कूल की मांग की। इस पर उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही क्षेत्र में अस्पताल और सीएम राइज स्कूल की भी सुविधाएं उपलब्ध होगी।
Source link