The body of a drowned youth was found two days later | दो दिन बाद नदी में डूबे युवक का शव मिला: तेज बहाव में बह गया था, SDERF की टीम ने खोज निकाला – Damoh News

दमोह के पथरिया ब्लॉक के बेलखेड़ी गांव से निकली सुनार नदी में 14 जुलाई को तेज बहाव में बह युवक का शव मंगलवार दोपहर एसडीईआरएफ की टीम ने खोज लिया। युवक कुंजी लाल पिता बलराम अहिरवाल 18 शाम के समय अपने दोस्तो के साथ नदी में नहाने गया था। तैरते समय वो गहरे
.
नदी में डूबे युवक के दोस्तों ने उसके घर जाकर पिता को घटना की सूचना दी थी जिसके बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को और पुलिस थाने को भी सूचना पहुंचाई। पथरिया पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम को सूचना दी और टीम मौके पर पहुंची।
14 जुलाई को रात होने तक टीम खोजबीन करती रही लेकिन वह नहीं मिला। अगले दिन सोमवार को भी टीम ने दिनभर खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। मंगलवार सुबह फिर टीम ने खोज शुरू की और दोपहर में करीब 2 किलोमीटर दूर नदी किनारे युवक के शव को खोज लिया। शव को पीएम कराने के लिए भेजा गया है। इसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Source link