The tractor lost control and hit the bike | ट्रैक्टर ने बेकाबू होकर बाइक को मारी टक्कर: मां-बेटा गंभीर घायल, कटनी रेफर; चंदिया थाना क्षेत्र में हुआ हादसा – Umaria News

उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक ट्रैक्टर ने बेकाबू होकर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने गंभीर घायल बेटे को इलाज के लिए कटनी रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
.
जानकारी के अनुसार सोमवार रात मीरा मौर्य अपने बेटे विकास मौर्य के साथ बाइक पर सवार होकर चंदिया से वापस अपने घा दुब्बार जा रही थी। इस दौरान ट्रैक्टर (एमपी54जे1642) ने बेकाबू होकर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मां-बेटे घायल हो गए।
स्थानीय लोग दोनों को चंदिया अस्पताल लेकर गए जहां से विकास को कटनी रेफर कर दिया गया। वहीं डॉक्टरों की टीम मीरा मौर्य का इलाज चंदिया अस्पताल में कर रही है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर महेश यादव के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को थाने में खड़ा कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Source link