चीन में तेजी से बढ़ रहा परमाणु जखीरा, जी7 ने जताई चिंता, कहा- क्षेत्रीय स्थिरता हो रही प्रभावित

हिरोशिमा. चीन (China) में परमाणु हथियारों का जखीरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है. SIPRI थिंक टैंक का अनुमान है कि चीन के पास लगभग 350 परमाणु हथियारों का भंडार है, लेकिन ये 2035 तक 1,500 हथियार हो सकते हैं. इस पर जापान (Japan) के हिरोशिमा में आयोजित ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) शिखर सम्मेलन में चिंता जताई गई है. जी 7 ने कहा है कि ‘यह बिना पारदर्शिता के और बिना सार्थक बातचीत के, वैश्विक और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए चिंता का विषय है.’
जी 7 की बैठक जापान के हिरोशिमा शहर में हो रही है, जहां 1945 को हुए परमाणु हमला हुआ था और पूरा शहर तबाह हो गया था. अब जापान ने इसी शहर से विश्व शांति का संदेश देने के लिए हिरोशिमा का चुनाव किया है. नवंबर में प्रकाशित पेंटागन के अनुमान के मुताबिक, चीन में परमाणु हथियारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और देश में 2035 तक 1,500 हथियार हो सकते हैं. इस बिल्ड-अप के बारे में पश्चिमी देशों में चिंताएं बढ़ रही हैं. उसने अपनी चिंता कई मंचों से जाहिर की हैं.
चीन ने बदली परमाणु हथियार नीति, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बढ़ाई सैन्य ताकत
1964 में अपने पहले परमाणु परीक्षण के बाद से, चीन तुलनात्मक रूप से मामूली शस्त्रागार बनाए रखे हुए था और यह सुनिश्चित किया था कि वह किसी भी संघर्ष में परमाणु हथियारों का उपयोग करने वाला पहला देश नहीं होगा. अब हाल के वर्षों में उसकी नीति बदल गई है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल में चीन ने बड़े पैमाने पर सैन्य आधुनिकीकरण अभियान शुरू किया है; जिसमें न केवल दुश्मनों को रोकने के लिए अपने परमाणु हथियारों को उन्नत करना शामिल है, बल्कि प्रतिरोध विफल होने पर जवाबी हमला करने में सक्षम होना भी शामिल है. अप्रैल में जब जी 7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी तब भी चीन की परमाणु क्षमता के विस्तार पर चेतावनी दी गई थी.
.
Tags: China, G7, G7 Meeting, Hiroshima, Japan, Nuclear weapon
FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 23:34 IST
Source link