खाद के लिए परेशान थे किसान, सूचना मिलते ही पहुंचे विधायक

छतरपुर। जिले में बोवनी के बाद अब यूरिया का संकट गहरा गया है। किसानों को पहले डीएपी खाद नहीं मिली और अब यूरिया के लिए भी उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। शुक्रवार को छतरपुर कृषि उपज मण्डी में यूरिया खाद वितरण के दौरान जब किसानों का हुजूम लग गया और उन्हें पर्याप्त यूरिया नहीं मिल पा रहा था तो उन्होंने इसकी सूचना छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी को दी। विधायक ने मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को बुलाकर समस्याओं का निराकरण कराया।

विधायक ने कृषि उपज मण्डी में ही छतरपुर एसडीएम, जिला कृषि उपसंचालक को तलब करते हुए किसानों को किए जा रहे खाद वितरण की जानकारी ली। इस मौके पर किसानों ने बताया कि कई किसानों के पास जमीन का रकवा अधिक होने के बावजूद उन्हें खाद नहीं दिया जा रहा था। ऐसे किसानों की समस्या को सुनकर उन्होंने एसडीएम विनय द्विवेदी और कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि वे नियमानुसार व्यवस्था बनाकर किसानों को बारी-बारी से किसानों को खाद उपलब्ध कराएं। विधायक ने संपूर्ण मण्डी स्थल का निरीक्षण किया और किसानों को आश्वस्त किया कि यदि उन्हें खाद उपलब्ध कराने में किसी तरह का भेदभाव झेलना पड़े तो वे तुरंत मुझे सूचित करें। इस दौरान यह निर्णय लिया गया है कि सभी किसानों को बंदी के हिसाब से बारी-बारी से खाद उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान आदित्य सिंह, कैलाश कुशवाहा, शिवप्रताप हल्के भैया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।