Removing the greedy driver proved costly for the truck owner | ट्रक मालिक को लालची ड्राइवर को हटाना पड़ा महंगा: ड्राइवर देने लगा बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी, केस दर्ज – Shivpuri News

शिवपुरी में एक ट्रक मालिक ने लापरवाह और लालची ड्राइवर को नौकरी हटा दिया इसके बाद ड्राइवर की ओर से ट्रक मालिक को झूठे केस में फंसाने की धमकियां मिल रही हैं। ट्रक मालिक ने इसकी शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ आपराधिक
.
290 लीटर डीजल में नहीं चला पाया 200 किलोमीटर ट्रक
सिद्धेश्वर इन्द्रा कालोनी के रहने बाले ट्रक मालिक अमरीश राठौर पुत्र गयाजीत राठौर (42) ने बताया कि 3 जुलाई को उसने मक्के से भरा बारामती महाराष्ट्र के लिए भेजा था। ट्रक में 290 लीटर डीजल भराकर भेजा था, लेकिन ट्रक ड्राइवर पालू जाटव उर्फ डालू ने 200 किलोमीटर ट्रक ले जाने के बाद ट्रक का डीजल खत्म होना बता दिया था।
इसके बाद जैसे-तैसे ट्रक मक्का खाली कर बापस लाने मेहताप बघेल को लगा दिया था।इसके बाद ड्राइवर पालू जाटव उर्फ डालू के लालची स्वभाव को देखते हुए उसे हटाकर ड्राइवर मेहताप बघेल को लगा दिया था।
इसी बात से भड़के पालू जाटव उर्फ डालू मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद जब उसके फोन उठाने बंद किए तो वह व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज द्वारा धमकी देने लगा था।
बीते रोज पालू जाटव उर्फ डालू कृष्णा होटल के सामने मेरे ऑफिस आया और हरिजन एक्ट और बलात्कार के झूठे केस में फंसाने सहित जान से मारने की धमकी देने लगा।
देहात थाना पुलिस ने ट्रक मालिक अमरीश राठौर की शिकायत पर पालू जाटव उर्फ डालू के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं।
Source link