superintendent of the medical college changed the timing | मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने डॉक्टर्स की टाइमिंग बदली: सुबह 8 से 3 बजे की बजाय 9 से 4 बजे तक ड्यूटी करने का आदेश जारी किया – Shivpuri News

शिवपुरी के राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन ने एक आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की टाइमिंग सुबह 9 बजे से 4 बजे तक तय की गई है। जबकि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अनुसार, मेडिकल कॉलेज की टाइमिंग सुबह 8 बजे से 3
.
इसे लेकर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक आशुतोष चौऋषि का तर्क है कि हमने तो महज एक प्रयोग किया है, जिसे दो दिनों में बदल देंगे। डीन के कहने पर हमने ऐसा किया है।
बता दें कि मध्यप्रदेस शासन के उप सचिव सोमेश मिश्र के द्वारा 23 नबंबर 2020 को जारी आदेश के अनुसार, मध्यप्रदेश में सभी मेडीकल कॉलेजों में चिकित्सकों की कार्यालयीन ड्यूटी सुबह 8 बजे से 4 बजे तक है।
अधीक्षक बोले- टाइमिंग दो दिन में बदल देंगे
मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ आशुतोष चौऋषि का कहना है कि यह आदेश डीन सर के कहने पर जारी हुआ है। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज मध्यप्रदेश शासन के निमयों के अनुसार ही संचालित होता है। यह जो आदेश जारी हुआ था यह तो महज एक प्रयोग था। जिसे दो दिन में बदल देंगे।
नेशनल मेडीकल काउसंलर के हिसाब से किया है तय
टाइमिंग बदलने को लेकर डीन डॉक्टर डी परमहंस का कहना है कि यह आदेश जो है उसमें हमने समय वहीं रखा है। पहले यह समय 8 बजे से 3 बजे तक था। इसे बदलकर हमने 9 बजे से 4 बजे तक किया है। इसमें वर्किंग टाइमिंग हॉर्स तो वहीं है। यह आदेश नेशनल मेडिकल काउसंलर के अनुसार किया गया है। वर्किंग हॉर्स फॉर्म के अनुसार हुआ है। इसकी बैठक भी हुई थी। जिसमें पूरे देश के लिए यह आदेश जारी हुआ है।
Source link