RR vs SRH: राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, जानें टीमों की प्लेइंग-11 | rr vs srh ipl rajasthan royals vs sunrisers hyderabad match today live updates

SRH vs RR, IPL 2023 Hindi Update: सनराइजर्स अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स वर्तमान में पांचवें स्थान पर है। SRH की तुलना में RR मजबूत स्थिति में है। शाम साढ़े 7 बजे से दोनों के बीच मैच शुरू होगा।
Cricket
oi-Sohit Kumar

RR
vs
SRH,
IPL
2023:
आईपीएल
में
आज
डबल
हेडर
का
दूसरा
मैच
राजस्थान
रॉयल्स
और
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
बीच
खेला
जाएगा।
16वें
सीजन
का
52वां
मैच
जयपुर
के
सवाई
मानसिंह
स्टेडियम
में
शाम
साढ़े
सात
बजे
से
शुरू
होगा।
कप्तान
संजू
सैमसन
की
अगुवाई
वाली
टीम
लगातार
दो
मैच
में
हार
का
सामना
करने
के
बाद
आज
हार
की
हैट्रिक
से
बचने
की
हर
संभव
कोशिश
करते
नजर
आएगी।
राजस्थान
ने
हैदराबाद
के
खिलाफ
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
का
फैसला
किया
है।
हैदराबाद
के
खिलाफ
मजबूत
स्थिति
में
है
राजस्थान
राजस्थान
रॉयल्स
ने
वर्तमान
में
दस
मैच
खेले
हैं,
जिसमें
से
पांच
मैच
जीत
और
पांच
मुकाबलों
में
उन्हें
हार
का
सामना
करना
पड़ा
है।
वर्तमान
में
रॉयल्स
पांचवें
स्थान
पर
है।
सनराइजर्स
अंक
तालिका
में
अंतिम
स्थान
पर
है,
उसने
नौ
में
से
तीन
मैच
जीते
हैं,
जबकि
6
में
हार
मिली
है।
सनराइजर्स
के
लिए
अब
हर
मुकाबला
‘करो
या
मरो’
का
मैच
है।
लीग
में
बने
रहने
के
लिए
एसआरएच
को
हर
मैच
में
जीत
दर्ज
करनी
होगी।
राजस्थान
के
खिलाफ
हैदराबाद
ने
जीते
सिर्फ
आठ
मैच
रॉयल्स
और
सनराइजर्स
ने
अब
तक
17
आईपीएल
मैचों
में
एक-दूसरे
का
सामना
किया
है।
सनराइजर्स
ने
आठ
मैच
जीते
हैं,
जबकि
रॉयल्स
ने
बाकी
नौ
मैच
जीते
हैं।
पिछले
पांच
मैचों
में
रॉयल्स
ने
चार
जीते
हैं,
जिसमें
इस
सीजन
का
सबसे
हालिया
मैच
भी
शामिल
है,
जहां
उन्होंने
पांच
विकेट
के
नुकसान
पर
203
रन
बनाए
थे,और
सनराइजर्स
केवल
131
रन
ही
बना
पाए
थे।
सनराइजर्स
हैदराबाद
की
प्लेइंग
इलेवन
अभिषेक
शर्मा,
राहुल
त्रिपाठी,
एडेन
मार्करम
(कप्तान),
हेनरिच
क्लासेन
(विकेटकीपर),
ग्लेन
फिलिप्स,
अब्दुल
समद,
मार्को
यानसेन,
विवरांत
शर्मा,
मयंक
मारकंडे,
भुवनेश्वर
कुमार,
टी
नटराजन।
राजस्थान
रॉयल्स
की
प्लेइंग
इलेवन
यशस्वी
जायसवाल,
जोस
बटलर,
संजू
सैमसन
(कप्तान/विकेटकीपर),
जो
रूट,
ध्रुव
जुरेल,
शिमरोन
हेटमायर,
रविचंद्रन
अश्विन,
मुरुगन
अश्विन,
संदीप
शर्मा,
कुलदीप
यादव,
युजवेंद्र
चहल।
🚨
Toss
Update
from
Jaipur
🚨@rajasthanroyals
elected
to
bat
against
@SunRisers!Follow
the
match
👉
https://t.co/1EMWKvcgh9#TATAIPL
|
#RRvSRH
pic.twitter.com/JrNKjpDPKi—
IndianPremierLeague
(@IPL)
May
7,
2023
राजस्थान
रॉयल्स
फुल
स्क्वाड
संजू
सैमसन
(कप्तान),
यशस्वी
जायसवाल,
शिमरोन
हेटमायर,
देवदत्त
पडिक्कल,
जोस
बटलर,
ध्रुव
जुरेल,
रियान
पराग,
संदीप
शर्मा,
ट्रेंट
बोल्ट,
ओबेड
मैककॉय,
नवदीप
सैनी,
कुलदीप
सेन,
कुलदीप
यादव,
आर
अश्विन,
युजवेंद्र
चहल,
केसी
करियप्पा,
जेसन
होल्डर,
डोनोवन
फरेरा,
कुणाल
राठौर,
एडम
ज़म्पा,
केएम
आसिफ,
मुरुगन
अश्विन,
आकाश
वशिष्ठ,
अब्दुल
पीए,
जो
रूट
सिंह,
लिटन
दास।
सनराइजर्स
हैदराबाद
फुल
स्क्वाड
एडेन
मार्कराम
(कप्तान),
अभिषेक
शर्मा,
मयंक
अग्रवाल,
राहुल
त्रिपाठी,
हैरी
ब्रूक,
अब्दुल
समद,
अनमोलप्रीत
सिंह,
ग्लेन
फिलिप्स,
हेनरिक
क्लासेन,
उपेंद्र
यादव,
नीतीश
कुमार
रेड्डी,
वाशिंगटन
सुंदर,
विवरांत
शर्मा,
संवीर
सिंह,
समर्थ
व्यास,
मयंक
डागर,
आदिल
राशिद,
मयंक
मारकंडे,
अकील
होसेन,
भुवनेश्वर
कुमार,
मार्को
जानसन,
कार्तिक
त्यागी,
उमरान
मलिक,
टी
नटराजन,
फजलहक
फारूकी।
English summary
rr vs srh ipl rajasthan royals vs sunrisers hyderabad match today live updates