मध्यप्रदेश
16 absent in the second question paper of D.El.Ed. first year: 769 appeared for the exam in Shivpuri | डीएलएड प्रथम वर्ष के दूसरे प्रश्न पत्र में 16 गैरहाजिर: 769 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा – Shivpuri News

शिवपुरी जिले में जारी डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा के क्रम में सोमवार को डीएलएड प्रथम वर्ष का दूसरा प्रश्न पत्र समसामयिक भारतीय समाज में शिक्षा विषय का आयोजित किया गया। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार को 785 नामा
.
उत्कृष्ट विद्यालय केंद्र पर 427 में से 418, कन्या उमावि कोर्ट रोड में 162 में से 161 व माडल सीएम राइज उमावि में 196 में से 190 ने परीक्षा दी। जबकि क्रमशः 9, 1 व 6 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।
सोमवार को परीक्षा के दौरान क्रीडा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे और उनकी टीम में शामिल अजय बाथम व कल्पना सोनी ने शहर के कन्या कोर्ट रोड उमावि केंद्र का केंद्राध्यक्ष अर्चना शर्मा के साथ निरीक्षण किया। परीक्षा विधिवत संचालित मिली।
Source link